
खगड़िया: नगर थाना प्रभारी राकेश गुप्ता की सख्त कार्रवाई.. चोरी कांड के दो आरोपी गिरफ्तार, मोबाइल बरामद
खगड़िया: नगर थाना प्रभारी राकेश गुप्ता की सख्त कार्रवाई.. चोरी कांड के दो आरोपी गिरफ्तार, मोबाइल बरामद…
खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/ खगड़िया थाना क्षेत्र में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है। थाना कांड संख्या 256/25 दिनांक 28.08.2025 दर्ज होने के बाद नगर थाना पुलिस ने छापेमारी कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस प्रकार की गई है—
1. सोनू कुमार, पिता – राजू मंडल, निवासी – टीकारामपुर
2. मो. इरशाद, पिता – मो. राजू, निवासी – नवटोलिया
मालूम हो कि पुलिस ने दोनों के पास से चोरी का मोबाइल फोन भी बरामद किया है। नगर थाना प्रभारी राकेश गुप्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों पर धारा 303(2) भारतीय दंड संहिता (BNS) के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। थाना प्रभारी ने कहा कि चोरी और आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगातार गश्त और छापेमारी अभियान चला रही है। उन्होंने आम लोगों से भी अपील की है कि संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की जा सके और क्षेत्र में शांति व सुरक्षा बनी रहे।
नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*




