
महिला सशक्तिकरण की मिसाल बनेगी मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना… फिर से एक बार NDA की सरकार तय” – अनुराधा कुमारी कुशवाहा
महिला सशक्तिकरण की मिसाल बनेगी मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना… फिर से एक बार NDA की सरकार तय” – अनुराधा कुमारी कुशवाहा
खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/ जदयू की राजनैतिक सलाहकार समिति सदस्य अनुराधा कुमारी कुशवाहा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की संवेदनशील सोच और दूरदर्शिता का ही परिणाम है कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार ने मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की शुरुआत की है। इस योजना के अंतर्गत बिहार के हर परिवार की एक महिला को स्वरोजगार के लिए सरकार की ओर से ₹2 लाख तक की आर्थिक सहायता दी जाएगी। उन्होंने बताया कि योजना के तहत प्रारंभिक चरण में महिलाओं को ₹10,000 की राशि दी जाएगी, जिससे वे अपना छोटा कारोबार या स्वरोजगार शुरू कर सकेंगी। रोजगार प्रारंभ करने के छह माह बाद, मूल्यांकन के आधार पर, महिलाओं को आवश्यकता अनुसार अधिकतम ₹2 लाख तक की अतिरिक्त सहायता दी जाएगी।
अनुराधा कुमारी कुशवाहा ने कहा कि इस योजना से न केवल महिलाओं का आर्थिक और सामाजिक सशक्तिकरण होगा, बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी नई मजबूती मिलेगी। साथ ही, महिलाओं द्वारा तैयार किए गए उत्पादों की बिक्री के लिए राज्य सरकार की ओर से हाट-बाजार विकसित किए जाएंगे। उन्होंने राजनीतिक संदेश देते हुए कहा कि “मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हमेशा बिहार की जनता, विशेषकर महिलाओं और गरीब तबके के लिए ऐतिहासिक फैसले लिए हैं। यह योजना साबित करेगी कि जय नीतीश, तय नीतीश का नारा आज भी जन-जन की जुबान पर है। महिलाओं को रोजगार देकर आत्मनिर्भर बनाना नीतीश कुमार की प्रतिबद्धता का प्रमाण है। इस योजना से जहाँ एक तरफ बड़े पैमाने पर रोजगार सृजित होगा, वहीं दूसरी ओर लोगों को पलायन करने की मजबूरी भी खत्म होगी।” अनुराधा कुमारी कुशवाहा ने आगे कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में जनता एक बार फिर NDA की सरकार बनाने का संकल्प ले चुकी है। उन्होंने कहा –
“बिहार के विकास और महिला सशक्तिकरण की गारंटी सिर्फ नीतीश कुमार हैं। NDA ही बिहार की स्थिरता, प्रगति और खुशहाली का आधार है। इसलिए फिर से एक बार, NDA की सरकार होना तय है।”
नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*