खगड़िया के पूर्व डीएम अमित कुमार पांडेय बने अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी

खगड़िया के पूर्व डीएम अमित कुमार पांडेय बने अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी

पटना/खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/ प्राप्त सूचनानुसार बिहार सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 2010 बैच के आईएएस अधिकारी तथा खगड़िया जिले के पूर्व जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय को बिहार निर्वाचन आयोग में अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी है। वहीं, निदेशक पंचायती राज प्रशांत कुमार सीएच को भी अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बनाया गया है। वह निदेशक पंचायती राज तथा बिहार विकास मिशन के मुख्य महाप्रबंधक के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे। वे अब राज्य में होने वाले लोकसभा, विधानसभा व विभिन्न निकाय चुनावों को निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने में अहम भूमिका निभाएंगे। मालूम हो कि खगड़िया के जिलाधिकारी रहते अमित कुमार पांडेय ने कई महत्त्वपूर्ण पहल की थी। शिक्षा, स्वास्थ्य और आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में उनके कार्य को लोगों ने सराहा। वहीं जिले में कन्या उत्थान योजना और पोषण अभियान को ज़मीन पर उतारने में विशेष रुचि दिखाई। जनसमस्याओं के त्वरित समाधान हेतु जन संवाद कार्यक्रम शुरू किया, जिससे आमलोग सीधे डीएम तक अपनी बात पहुँचा सके। स्वच्छता और विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में बेहतर मॉनिटरिंग कर जिले को राज्य स्तर पर पहचान दिलाई। अमित कुमार पांडेय की गिनती बिहार के काबिल और ईमानदार अधिकारियों में होती है। खगड़िया से पहले और बाद में भी जहाँ-जहाँ उनकी पोस्टिंग रही, उन्होंने बेहतर प्रशासनिक क्षमता का परिचय दिया। नई जिम्मेदारी को लेकर लोगों में उत्साह है कि उनके अनुभव का लाभ पूरे बिहार के चुनावी प्रक्रिया को और अधिक पारदर्शी और मज़बूत बनाने में मिलेगा। विगत दिनों प्रेस एसोसिएशन ऑफ़ बिहार के अध्यक्ष सह कौशी एक्सप्रेस समाचार पत्र के संरक्षक आर एम पी मधुर द्वारा भी उन्हें सम्मानित किया गया, जो उनकी कार्यकुशलता और ईमानदार छवि का प्रमाण है। अमित कुमार पांडेय की गिनती बिहार के ईमानदार और काबिल अधिकारियों में की जाती है। अब नई जिम्मेदारी में वे बिहार में होने वाले लोकसभा, विधानसभा और निकाय चुनावों को निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*

 

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close