
खगड़िया में भ्रष्टाचार पर निगरानी का वार… अलौली अंचल का कर्मचारी रिश्वतखोरी में गिरफ्तार…बरामद हुई 20 हजार की रिश्वत राशि, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस
खगड़िया में भ्रष्टाचार पर निगरानी का वार… अलौली अंचल का कर्मचारी रिश्वतखोरी में गिरफ्तार...बरामद हुई 20 हजार की रिश्वत राशि, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस
खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/ जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए निगरानी विभाग की टीम ने अलौली अंचल कार्यालय में तैनात एक हल्का कर्मचारी को 20 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार कर्मचारी सुरेंद्र सिंह ने जमीन का दाखिल-खारिज करने के एवज में एक ग्रामीण से एक लाख रुपये रिश्वत की मांग की थी। बाद में मामला 30 हजार रुपये में तय हुआ। पहली किस्त के रूप में उसने 20 हजार रुपये लेने की बात कही थी। पीड़ित ने इसकी शिकायत निगरानी विभाग से की। शुक्रवार को जैसे ही सुरेंद्र सिंह ने रिश्वत की रकम स्वीकार की, निगरानी विभाग की टीम ने उसे रंगे हाथ धर दबोचा। इस दौरान उससे बरामद रकम भी जब्त कर ली गई। टीम ने उसके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है पीड़ित ने बताया कि कर्मचारी ने जमीन का दाखिल-खारिज करने के लिए एक लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी। बातचीत के बाद 30 हजार रुपये में सौदा तय हुआ और 20 हजार रुपये की पहली किस्त लेते ही कर्मचारी गिरफ्तार कर लिया गया। गांव वालों का कहना है कि संबंधित कर्मचारी के खिलाफ पहले भी कई बार रिश्वत मांगने और फाइल अटकाने की शिकायतें आई थीं। लोग अब कार्रवाई होने से राहत की सांस ले रहे हैं।
नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*