
खगड़िया: डीएम नवीन कुमार की सख्ती ” समाज कल्याण योजनाओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं”
खगड़िया: डीएम नवीन कुमार की सख्ती ” समाज कल्याण योजनाओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं”
खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/ जिलाधिकारी नवीन कुमार की अध्यक्षता में जिला खगड़िया में समाज कल्याण विभाग से संबंधित विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रगति की समीक्षा हेतु गुरुवार को एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की शुरुआत डॉ. भीमराव अंबेडकर समग्र अभियान के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों की अद्यतन स्थिति की समीक्षा से हुई। जिलाधिकारी ने पाया कि समग्र अभियान के अंतर्गत 194 राशन कार्ड आवेदनों की प्रक्रिया अभी लंबित है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि इन आवेदनों का त्वरित निष्पादन हर हाल में सुनिश्चित किया जाए।
दोनों अनुमंडल पदाधिकारियों को यह सख्त निर्देश दिया गया कि वे स्वयं कुछ टोले का भ्रमण करें एवं विकास मित्रों के सहयोग से यह सुनिश्चित करें कि सरकार द्वारा संचालित सभी जनकल्याणकारी योजनाएं — जैसे राशन कार्ड, विधवा पेंशन योजना, वृद्धजन पेंशन योजना, बिजली कनेक्शन, भूमि हेतु वासगीत पर्चा, तथा नल-जल योजना — का शत-प्रतिशत आच्छादन हो सके।
जिला कल्याण पदाधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि जिले में नाली-गली निर्माण हेतु कुल 115 प्रस्ताव प्राप्त हुए थे, जिनमें से लगभग 57 स्थानों पर कार्य आरंभ हो चुका है। इसके अतिरिक्त, 55 स्थानों पर सामुदायिक भवनों का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है, और 4 स्थलों पर निर्माण प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई है।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से कहा कि सभी पदाधिकारी क्षेत्र में नियमित निरीक्षण कर योजनाओं के जमीनी क्रियान्वयन की सच्चाई की समीक्षा करें तथा पारदर्शिता एवं जवाबदेही को सर्वोच्च प्राथमिकता दें।
जिला कल्याण पदाधिकारी को यह भी निर्देश दिया गया कि वे प्रतिदिन कुछ टोलों का व्यक्तिगत निरीक्षण कर यह सत्यापित करें कि लाभुकों को योजनाओं का लाभ समयबद्ध ढंग से प्राप्त हो रहा है। इससे योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन में तेजी लाई जा सकेगी।
बैठक में संबंधित विभागों के अन्य पदाधिकारीगण भी उपस्थित रहे।
नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*