
भदास उत्तरी पंचायत में बाबा गणिनाथ पूजा का भव्य आयोजन… बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खंडेलिया ने किया उद्घाटन…
भदास उत्तरी पंचायत में बाबा गणिनाथ पूजा का भव्य आयोजन, बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खंडेलिया ने किया उद्घाटन…
खगड़िया / कौशी एक्सप्रेस/ आज शुक्रवार को खगड़िया विधानसभा अंतर्गत भदास उत्तरी पंचायत में बाबा गणिनाथ पूजा का आयोजन श्रद्धा और उत्साह के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री संजय खंडेलिया द्वारा किया गया। इस अवसर बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खंडेलिया ने अपने संबोधन में कहा कि आयोजन केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक नहीं रहा, बल्कि यह सामाजिक एकजुटता, संस्कृति और परंपरा के संरक्षण का संदेश भी देता है। बाबा गणिनाथ की पूजा समाज को प्रेरित करती है कि सभी लोग मिलकर समाज और राष्ट्रहित के कार्यों में योगदान दें।
इस मौके पर पूर्व जिला परिषद सदस्य सह भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता योगेंद्र सिंह, भाजपा नेता बाबूलाल, अश्विनी सिंह, अश्विनी चौधरी, विहिप नेता नीलकमल दिवाकर, प्रमोद शाह, रोहित राय पटेल एवं प्रवेश यादव की गरिमामयी उपस्थिति रही।
स्थानीय जनमानस की बड़ी संख्या में भागीदारी ने आयोजन को और भी अधिक ऐतिहासिक एवं भव्य बना दिया।
नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*