
ह्यूमैनिटी के नायकों ने समय पर रक्तदान कर महिला को मौत के मुंह से निकाला.. मिली नई जिंदगी ..
ह्यूमैनिटी के नायकों ने समय पर रक्तदान कर महिला को मौत के मुंह से निकाला.. मिली नई जिंदगी ..खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/ प्राप्त सूचनानुसार एक निजी क्लीनिक में इलाजरत खगड़िया निवासी एक महिला नीतू कुमारी जिनकी उम्र महज 30 साल की है और ब्लड ग्रुप ए बी पॉजिटिव है ब्लड की कमी से जूझ रही थी और स्थिति गंभीर बनी हुई थी, परिजनों के लाख कोशिश करने के बाद भी ब्लड उपलब्ध नही हो पा रहा था तब किसी ने ह्यूमैनिटी ब्लड ग्रुप के अध्यक्ष डॉ जैनेन्द्र नाहर से संपर्क करने की सलाह दी,जैसे ही डॉ नाहर के संज्ञान में ब्लड की डिमांड आई तो उन्होंने त्वरित कार्यवाही करते हुए ह्यूमैनिटी के व्हाट्सएप ग्रुप में ब्लड की डिमांड को डाल दिया चुकी ब्लड ग्रुप थोड़ा रेयर था तो संस्थापक मनीत सिंह मन्नु ने शुभम चमड़िया और कृष्णा शर्मा जिनका ब्लड ग्रुप ए बी पॉजिटिव है दोनों से संपर्क साधा और सदर अस्पताल के ब्लड बैंक ले जाकर दोनों रक्तदाताओं का रक्तदान करवा कर परिजनों को रक्तापूर्ति की। एक बार फिर ह्यूमैनिटी के रक्तवीरो ने मसीहा बन किसी की जान बचाई।पेशेंट के परिवार वालों ने जम कर ह्यूमैनिटी ब्लड ग्रुप की तारीफ़ की और दोनों रक्तवीरों को कोटि कोटि धन्यवाद दिया
नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*