
खगड़िया में “मशाल खेल प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ…DM नवीन कुमार ने खिलाड़ियों का बढ़ाया उत्साह..
खगड़िया में “मशाल खेल प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ…DM नवीन कुमार ने खिलाड़ियों का बढ़ाया उत्साह..खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/ बिहार सरकार द्वारा आयोजित “मशाल” जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता-2025 का भव्य आयोजन जिला प्रशासन खगड़िया एवं जिला खेल पदाधिकारी, खगड़िया के संयुक्त तत्वावधान में 20 अगस्त से 23 अगस्त 2025 तक किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता खेल भवन-सह-व्यायामशाला एवं जे.एन.के.टी. स्टेडियम, खगड़िया में आयोजित होगी।
प्रतियोगिता का उद्घाटन आज 20 अगस्त 2025 को प्रातः 10:30 बजे खेल भवन-सह-व्यायामशाला प्रांगण में किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी श्री नवीन कुमार (भा.प्र.से.) ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में उप विकास आयुक्त अभिषेक पलसारिया (भा.प्र.से.) , एडी एम आरती उपस्थित रहे।इस अवसर पर अतिथियों ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला और उन्हें खेलों के माध्यम से अनुशासन, टीम भावना और उत्कृष्ट प्रदर्शन की प्रेरणा दी। जिला खेल पदाधिकारी, खगड़िया ने बताया कि प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न विद्यालयों एवं संस्थानों के प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। चार दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, कबड्डी, फुटबॉल, वॉलीबॉल समेत विभिन्न खेलों का आयोजन किया जाएगा।
नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*