
बाढ़ प्रभावित ग्रामीणों से मिलकर पूर्व विधायक पूनम देवी यादव ने जाना हाल चाल… संबंधित अधिकारियों को राहत कार्यों में तेजी लाने का दिया निर्देश
बाढ़ प्रभावित ग्रामीणों से मिलकर पूर्व विधायक पूनम देवी यादव ने जाना हाल चाल… संबंधित अधिकारियों को राहत कार्यों में तेजी लाने का दिया निर्देश
खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/ पूर्व विधायक पूनम देवी यादव लगातार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर सरकार द्वारा संचालित सभी सुविधा का जायज़ा ले रही हैं। श्रीमती यादव ने आज रहीमपुर मध्य पंचायत के चम्मनटोला, मोरकाही, नन्हकूमंडल टोला, कुमरचक्की, तारतर का दौरा कर सरकारी राहत कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रभावित इलाकों में शुद्ध पेयजल, नावों का संचालन, शौचालय एवं मेडिकल टीम की व्यवस्था अविलंब सुनिश्चित की जाए, ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।
पूनम देवी यादव ने कहा कि बाढ़ आपदा की इस घड़ी में राहत कार्यों में तेजी लाना आवश्यक है। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा आपदा के समय बिहार के लोगों के लिए त्वरित कार्रवाई की है और इस बार भी बाढ़ से प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद पहुंचाने में राज्य सरकार तत्पर है। नीतीश कुमार का आपदा के समय खगड़िया पर विशेष ध्यान रहा है तथा प्रशासन से हर पल की रिपोर्ट लेते रहते हैं।
पूर्व विधायक ने मौके पर मौजूद पीड़ितों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना और आश्वासन दिलाया कि हर संभव सहायता दिलाने के लिए वे प्रशासन से लगातार संपर्क में हैं। जनसंपर्क के दौरान उन्होंने लोगों से कहा कि किसी तरह की समस्या होने पर जनता बिना संकोच के हमसे संपर्क करें। उनके हर सुख दुख में हम हमेशा साथ रहते आए हैं और आगे भी रहते आयेंगे।
नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*