BJP प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खंडेलिया मिले बाढ़ पीड़ितों से,  बोले-राहत पहुंचाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध …

BJP प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खंडेलिया मिले बाढ़ पीड़ितों से,  बोले-राहत पहुंचाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध …

खगड़िया कौशी एक्सप्रेस/ भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खंडेलिया ने खगड़िया विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पूर्वी ठाठा पंचायत एवं रहीमपुर पंचायत के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का व्यापक स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ), अंचल अधिकारी (सीओ) तथा अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ राहत और बचाव कार्यों की प्रगति पर विस्तार से चर्चा की। संजय खंडेलिया जी ने प्रभावित परिवारों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याओं एवं आवश्यकताओं की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि राहत सामग्री का वितरण शीघ्र एवं पारदर्शी तरीके से किया जाए, साथ ही पानी से घिरे इलाकों में नाव सेवा और स्वास्थ्य शिविर की व्यवस्था तुरंत सुनिश्चित की जाए। निरीक्षण के दौरान भाजपा नेता श्री बाबूलाल शौर्य, भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्री सुनील चौधरी,पंचायत समिति सदस्य श्री लव कुमार ,श्री संजय ठाकुर समेत कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। संजय खंडेलिया जी ने कहा कि बाढ़ प्रभावित हर परिवार तक समय पर सहायता पहुँचना उनकी प्राथमिकता है और प्रशासन एवं जनप्रतिनिधि मिलकर इस दिशा में लगातार कार्य कर रहे हैं।उन्होंने भरोसा दिलाया कि जब तक स्थिति सामान्य नहीं होती, राहत और बचाव कार्य निरंतर जारी रहेंगे और हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी। श्री खंडेलिया ने कहा की सरकार की नीति बड़ी स्पष्ट है की आपदा प्रभावित जनता का सरकारी खजाने पर पहला हक़ है।

नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*

 

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close