
खगड़िया: विशेष प्रेक्षक भरत खेड़ा ने राजनीतिक दलों व पदाधिकारियों के साथ की बैठक…सभी राजनीतिक दलों से उनके सुझाव व फीडबैक किया प्राप्त..
खगड़िया: विशेष प्रेक्षक भरत खेड़ा ने राजनीतिक दलों व पदाधिकारियों के साथ की बैठक…सभी राजनीतिक दलों से उनके सुझाव व फीडबैक किया प्राप्त..
खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/ आज विशेष मतदाता सूची प्रेक्षक श्री भरत खेडा की अध्यक्षता में खगड़िया जिले में सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक का उद्देश्य भारत निर्वाचन आयोग द्वारा संचालित विशेष पुनरीक्षित मतदाता सूची प्रक्रिया में सभी दलों की भागीदारी सुनिश्चित करना था। बैठक की शुरुआत में श्री भरत खेडा ने सभी राजनीतिक दलों का स्वागत करते हुए प्रतिनिधियों से परिचय प्राप्त किया।
उन्होंने सभी दलों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि निर्वाचन आयोग का उद्देश्य एक स्वच्छ, अद्यतन और त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार करना है। उन्होंने जानकारी दी कि पिछली बार व्यापक रूप से मतदाता सूची का पुनरीक्षण वर्ष 2003 में किया गया था और अब 22 वर्षों के बाद यह प्रक्रिया दोबारा प्रारंभ की गई है, ताकि सभी पात्र मतदाताओं को सूची में सम्मिलित किया जा सके तथा अपात्र नामों को हटाया जा सके। श्री खेडा ने बताया कि सभी राजनीतिक दलों को ड्राफ्ट मतदाता सूची की प्रति उपलब्ध करा दी गई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि कोई पात्र मतदाता सूची से छूट गया है तो वह फॉर्म 6 के माध्यम से नाम जोड़ने का आवेदन कर सकता है; यदि सूची में कोई अपात्र व्यक्ति दर्ज है तो उसके लिए फॉर्म 7 के अंतर्गत आपत्ति दर्ज कराई जा सकती है; और यदि किसी मतदाता की जानकारी में सुधार करना है तो फॉर्म 8 के माध्यम से सुधार हेतु आवेदन किया जा सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि उनके द्वारा यह भी स्पष्ट किया गया कि यदि किसी मानवीय भूलवश सूची में कोई त्रुटि रह गई हो, तो उसके निराकरण हेतु दावा-आपत्ति शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, ताकि अंतिम प्रकाशन से पूर्व सभी प्रकार की त्रुटियों को दूर किया जा सके। श्री खेडा ने कहा कि यह प्रक्रिया मतदाता भागीदारी को बढ़ाने तथा आगामी निर्वाचन में वोटर टर्नआउट में सुधार लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। बैठक के अंत में सभी राजनीतिक दलों से उनके सुझाव व फीडबैक प्राप्त किए गए, जिन्हें आगामी कार्यवाही में सम्मिलित किया जाएगा।
इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी नवीन कुमार, उप विकास आयुक्त अभिषेक पलासिया, उप निर्वाचन पदाधिकारी अनिल तिवारी, जिला जन संपर्क पदाधिकारी कौशिकी तथा अविनाश कुमार सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*




