
समीक्षा बैठक : सरकार की सभी योजनाएं जनता से सीधे जुड़ी हुई हैं, किसी भी प्रकार की लापरवाही या शिथिलता कदापि बर्दाश्त नहीं की जाएगी – डीएम, खगड़िया
समीक्षा बैठक : सरकार की सभी योजनाएं जनता से सीधे जुड़ी हुई हैं, किसी भी प्रकार की लापरवाही या शिथिलता कदापि बर्दाश्त नहीं की जाएगी – डीएम, खगड़िया
खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/ आज समाहरणालय सभा कक्ष डीएम नवीन कुमार द्वारा जिले के सातों प्रखंडों — जिसमें अंलौली व गोगरी सहित सभी शामिल हैं — के सभी पंचायतों के मुखिया, संबंधित अंचल के बीडीओ, एमईओ, बीपीआरओ, एमओ एवं जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ एक विस्तृत समीक्षा बैठक आयोजित की गई। मालूम हो कि यह बैठक मुख्यतः पाँच प्रमुख बिंदुओं पर जिसमें नल-जल योजना की स्थिति, बिजली आपूर्ति एवं कृषि फीडर कनेक्टिविटी, जन वितरण प्रणाली (PDS), पशु चिकित्सकों का पंचायत स्तर पर भ्रमण, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की कार्यप्रणाली की पर केंद्रित थी। बैठक की विशेष बात यह रही कि पूर्व से ही पंचायतों के मुखियाओं से विस्तृत रिपोर्ट एकत्र की गई थी, ताकि जमीनी स्तर की वास्तविक समस्याएं सामने आ सकें और उनकी समीक्षा में किसी प्रकार की त्रुटि न रहे। इसी आधार पर सभी मुद्दों की विस्तृत चर्चा की गई तथा संबंधित विभागीय पदाधिकारियों से जवाबदेही सुनिश्चित की गई।
कासिमपुर पंचायत के मुखिया द्वारा कृषि फीडर कनेक्टिविटी में समस्या की जानकारी दी गई, जिस पर बिजली विभाग के जेई ने आश्वासन दिया कि एक सप्ताह के अंदर कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। गौड़ाशक्ति पंचायत के मुखिया द्वारा ट्रांसफॉर्मर जलने की सूचना दी गई, जिसे शीघ्र मरम्मत करने का भरोसा जेई द्वारा दिया गया। कृषि समन्वयक के कार्यों की समीक्षा करते हुए बताया गया कि जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार व्हाट्सएप समूह बनाकर कम से कम 200 किसानों को जोड़ा गया है, जिससे उन्हें योजनाओं की जानकारी समय पर दी जा सके। रहीमपुर मध्य पंचायत में बिजली आपूर्ति में समस्या बताई गई, जिस पर जेई द्वारा बताया गया कि 7 दिनों के अंदर समस्या का समाधान कर दिया जाएगा। रानीसाकरपुरा पंचायत में विद्युत पोल की मरम्मत की मांग की गई है, जिसे यथाशीघ्र ठीक करने का निर्देश दिया गया। जहांगीरा पंचायत में स्थित पुराने हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर भवन की जांच कर उसकी स्थिति पर रिपोर्ट देने एवं उपयोग योग्य होने पर संचालन प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया। रहीमपुर दक्षिणी पंचायत के पशु चिकित्सक द्वारा पंचायत भ्रमण न किए जाने पर उन्हें कारण बताओ नोटिस (शोकॉज) जारी किया गया है। दहमा खैरी खुर्था पंचायत से सूचना दी गई कि वहाँ हाई वोल्टेज तार बहुत कम ऊँचाई पर लटका हुआ है, जिससे स्थानीय नागरिकों की सुरक्षा को खतरा है। इस पर जिला पदाधिकारी ने बिजली विभाग के जेई को तत्काल स्थल पर भेजकर जांच करने एवं उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।जन वितरण प्रणाली की समीक्षा के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा स्पष्ट निर्देश दिया गया कि अब सभी लाभुकों को केवल उष्ण चावल (Parboiled Rice) ही वितरित किया जाएगा। सभी चावल मिलर्स को निर्देशित किया गया है कि अपनी मिलों को उष्ण चावल उत्पादन हेतु अद्यतन करें। आवश्यकता पड़ने पर जिला प्रशासन द्वारा ऋण सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों की समय-सारणी की जांच की गई एवं DPM (Health) को निर्देश दिया गया कि सभी आवश्यक दवाइयाँ प्रत्येक ब्लॉक में उपलब्ध रहें। जिला पदाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि सरकार की मंशा है कि “ग़रीबों की पॉकेट मनी दवाइयों में व्यर्थ न जाए।”जिला पदाधिकारी श्री नवीन कुमार ने कहा कि सरकार की ये सभी योजनाएं जनता से सीधे जुड़ी हुई हैं, अतः इनमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या शिथिलता कदापि बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी पदाधिकारियों को कर्तव्यनिष्ठा, पारदर्शिता एवं संवेदनशीलता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए गए। यह उल्लेखनीय और सराहनीय है कि समीक्षा की यह प्रक्रिया सीधे प्रत्येक पंचायत एवं गाँव स्तर तक पहुँच बनाई गई, जिससे वास्तविक स्थितियों की सटीक जानकारी प्राप्त हो सकी। सातों प्रखंडों के मुखिया स्वयं इस प्रक्रिया में सहभागी बने, जो जनभागीदारी व प्रशासनिक पारदर्शिता का उत्कृष्ट उदाहरण है।
जिला प्रशासन द्वारा यह सतत प्रयास किया जा रहा है कि जमीनी स्तर की समस्याओं पर त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, ताकि आमजन को योजनाओं का पूर्ण लाभ समय पर प्राप्त हो सके।
नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*