
सफाई कर्मचारी चयन आयोग गठन: खगड़िया जदयू जिलाध्यक्ष बबलू मंडल ने सीएम के प्रति जताया आभार
सफाई कर्मचारी चयन आयोग गठन: खगड़िया जदयू जिलाध्यक्ष बबलू मंडल ने सीएम के प्रति जताया आभार …
खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 4 सौ से बढ़ाकर 11 सौ करने,सवा सौ यूनिट बिजली फ्री करनेव पत्रकारों के लिए पत्रकार सम्मान पेंशन योजना में 6 हजार से बढ़ाकर 15 हजार करने की घोषणा के बाद अब बिहार राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के गठन करने की घोषणा की है,जो बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर, गांधी एवं जननायक कर्पूरी ठाकुर के सपने को साकार करने की दिशा में ऐतिहासिक कदम है। उक्त बातें सोमवार को जदयू कार्यालय के कर्पूरी सभागार में जदयू जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज कुमार पटेल, जिला कोषाध्यक्ष संदीप केडिया, युवा जदयू जिलाध्यक्ष सावन कुमार बंटी एवं मीडिया सेल के जिला अध्यक्ष जयजयराम कुमार की मौजूदगी में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए जदयू जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने कही।
जिला अध्यक्ष बबलू मंडल ने कहा कि बिहार राज्य में सफाई कर्मचारियों के अधिकारों एवं हितों की सुरक्षा, कल्याण, पुनर्वास, सामाजिक उत्थान, शिकायतों के निवारण तथा विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की निगरानी सुनिश्चित करने के लिए ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऐसा उचित निर्णय लिए हैं।
इस आयोग के द्वारा उनके अधिकारों की सुरक्षा के संबंध में समय-समय पर सरकार को आवश्यक सुझाव दिये जाएंगे। इससे सफाई कर्मियों के सामाजिक एवं आर्थिक परिवर्तन सुनिश्चित होगा।
वहीं पत्रकारों के सवालों पर जदयू जिला अध्यक्ष ने केन्द्रीय मंत्री सह लोजपा रामविलास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को नसीहत भरे लहजे में कहा कि वे हमारे एनडीए गठबंधन के घटक दल के साथी हैं। भले ही बिहार सरकार में उनकी पार्टी के एक भी विधायक नहीं हैं, लेकिन केंद्र में हम साथ साथ हैं। इसलिए उन्हें गठबंधन धर्म निभाना चाहिए। जहां तक चिराग पासवान के द्वारा लगातार बिहार के एनडीए सरकार के विरुद्ध कानून व्यवस्था को लेकर अंगूली उठायी जा रही है तो उन्हें केंद्र की आपराधिक मामले में जारी रीपोर्ट को देख लेना चाहिए। बिहार में सुशासन है तो है। यहां किसी भी प्रकार की आपराधिक घटनाएं होती है तो उसमें संलिप्त अपराधी पुलिस की कार्रवाई के बदौलत जेल के सलाखें में कैद होते हैं ना कि उन अपराधी को बचाया जाता है।उन्होंने चिराग पासवान पर तंज कसते हुए कहा कि सामने विधानसभा चुनाव को देखते ही बिहार सरकार की कानून व्यवस्था याद आने लगा। यही बात गत लोकसभा चुनाव में क्यों नहीं बोलते थे। यदि वे अब नहीं संभले तो हम भी उन्हें नहीं बख्शेंगे।
नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*