
बीएलए-2 गठन और मतदाता पुनरीक्षण अभियान को मिली गति: बबलू मंडल, जिलाध्यक्ष…नीतीश कुमार के “सही मतदाता छूटे नहीं, फर्जी जुड़ें नहीं” संकल्प को लेकर पार्टी प्रतिबद्ध – पंकज पटेल
बीएलए-2 गठन और मतदाता पुनरीक्षण अभियान को मिली गति: बबलू मंडल, जिलाध्यक्ष…
नीतीश कुमार के “सही मतदाता छूटे नहीं, फर्जी जुड़ें नहीं” संकल्प को लेकर पार्टी प्रतिबद्ध – पंकज पटेल
खगड़िया कौशी एक्सप्रेस/ आज 25 जुलाई 2025 को
कचहरी रोड स्थित जदयू कार्यालय के कर्पूरी सभागार में जदयू जिलाध्यक्ष बबलू कुमार मंडल की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में बीएलए-2 गठन कार्य एवं भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे मतदाता विशेष पुनरीक्षण अभियान की समीक्षा की गई बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष बबलू मंडल ने बताया कि जिले के सातों प्रखंडों से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार अब तक लगभग 82 प्रतिशत बीएलए-2 का गठन कार्य पूर्ण हो चुका है। शेष बूथों पर गठन की प्रक्रिया तीव्र गति से जारी है और इसे शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने इस कार्य में लगे प्रखंड अध्यक्षों, बीएलए-1 और पार्टी कार्यकर्ताओं की मेहनत की सराहना करते हुए इसे संगठनात्मक एकजुटता का परिणाम बताया। बबलू मंडल ने कहा कि मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत पार्टी कार्यकर्ताओं ने सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की है, जिससे अभियान को यहां सफलता की दिशा में 94 प्रतिशत पार कर मजबूत बढ़त मिली है। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संकल्प – “सही मतदाता छूटे नहीं और फर्जी मतदाता जुड़ें नहीं” को दोहराते हुए कहा कि जदयू कार्यकर्ता इस उद्देश्य की पूर्ति हेतु पूरी निष्ठा के साथ कार्यरत हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि गुणवत्तापूर्ण, पारदर्शी और स्वच्छ मतदाता सूची के प्रकाशन से लोकतंत्र की बुनियाद मजबूत होगी और आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी ‘बूथ जीतो – चुनाव जीतो’ के लक्ष्य को प्राप्त करेगी। बैठक में कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे, जिनमें जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज कुमार पटेल, व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष चन्दन कश्यप, जदयू जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, युवा जदयू जिलाध्यक्ष सावन कुमार बंटी, जिला महासचिव राजीव रंजन,फिरदोस आलम,सदर प्रखंड अध्यक्ष रामप्रकाश सिंह, नगर परिषद कार्यकारी अध्यक्ष प्रभात शर्मा, बेलदौर अध्यक्ष संजय सिंह कुशवाहा, मानसी प्रखंड अध्यक्ष राजनीति प्रसाद सिंह,चौथम अध्यक्ष अशोक राय किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव प्रवीण कुमार, युवा जदयू के सदर प्रखंड अध्यक्ष जयजयराम कुमार, मीडिया प्रभारी गुड्डू कुमार यादव समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक के अंत में संगठन के आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर भी चर्चा की गई।
नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*




