परबत्ता विधायक डॉ. संजीव कुमार ने भरतखंड में 67 लाख की लागत से सड़क निर्माण कार्य का किया शिलान्यास… विद्यालय परिसर में 10 लाख की लागत से उद्यान एवं वॉकिंग पथ निर्माण कार्य का किया उद्घाटन… 

परबत्ता विधायक डॉ. संजीव कुमार ने भरतखंड में 67 लाख की लागत से सड़क निर्माण कार्य का किया शिलान्यास… विद्यालय परिसर में 10 लाख की लागत से उद्यान एवं वॉकिंग पथ निर्माण कार्य का किया उद्घाटन…

खगड़िया /कौशी एक्सप्रेस/ प्राप्त सूचनानुसार परबत्ता विधानसभा क्षेत्र में आधारभूत संरचना के विकास को निरंतर गति देते हुए विधायक डॉ. संजीव कुमार ने भरतखंड गांव में 67 लाख रुपये की लागत से बनने वाली सड़क निर्माण योजना का विधिवत शिलान्यास किया। यह सड़क उमेश यादव के घर से ब्राह्मण टोला होते हुए पीडब्ल्यूडी सड़क तक जाएगी, जिससे ग्रामीणों को आने-जाने में अत्यंत सुविधा होगी और क्षेत्र में आवागमन सुलभ हो सकेगा।
इसी क्रम में विधायक डॉ. संजीव कुमार ने गोछारी पंचायत अंतर्गत के.वी.सी. इंटर विद्यालय परिसर में 10 लाख रुपये की लागत से तैयार उद्यान एवं वॉकिंग पथ निर्माण कार्य का लोकार्पण भी किया। जिससे छात्र-छात्राओं को स्वच्छ, हरित एवं स्वास्थ्यवर्धक वातावरण में अध्ययन करने का लाभ मिलेगा।
कार्यक्रम के दौरान विधायक ने कहा कि “परबत्ता विधानसभा में समग्र विकास मेरा संकल्प है। ग्रामीण सड़कों से लेकर शिक्षा संस्थानों तक हर क्षेत्र को मजबूती देने का कार्य किया जा रहा है, जिससे जनजीवन बेहतर हो सके। परबत्ता विधानसभा में विकास की गंगा बहाना ही मेरा संकल्प है। हर गांव, हर टोला – सबकी तरक्की, सबकी भागीदारी – यही मेरी राजनीति की पहचान है।
आप सभी का सहयोग और आशीर्वाद ही मेरी ताकत है।
इस अवसर पर राज्य परिषद के सदस्य मिथिलेश कुमार, जेडीयू प्रखंड अध्यक्ष सुबोध साह, लोजपा प्रखंड अध्यक्ष नवल कुशवाहा, मीडिया प्रभारी मनमन बाबा, श्रवण ठाकुर निलेश पासवान, श्रवण शर्मा, माधवपुर मुखिया बंटू सिंह, खीराडीह मुखिया राहुल कुमार, पंचायत समिति राजेश चौधरी, समिति प्रतिनिधि लालरतन सिंह, राजेश झा समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे और उन्होंने विधायक का आभार प्रकट किया।

नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*

 

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close