13 जुलाई 2025 को मां कात्यायनी की धरती पर जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर का होगा ऐतिहासिक स्वागत…बिहार बदलाव यात्रा के तहत बेलदौर में होगी जनसभा – मनीष सिंह, शिक्षक नेता 

13 जुलाई 2025 को मां कात्यायनी की धरती पर जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर का होगा ऐतिहासिक स्वागत…बिहार बदलाव यात्रा के तहत खगड़िया के बेलदौर में होगी प्रशांत किशोर की जनसभा – मनीष सिंह, शिक्षक नेता

खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/ जिले के चर्चित शिक्षक नेता मनीष सिंह ने बताया कि बिहार में संपूर्ण क्रांति और व्यवस्था परिवर्तन के उद्देश्य से शुरू की गई ‘बिहार बदलाव यात्रा’ के तहत जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर कल खगड़िया में जनसभा को संबोधित करेंगे। उनकी जनसभा बेलदौर नगर पंचायत के तिलाठी में मॉडल गांधी उच्च विद्यालय मैदान में होगी। जन सभा से पहले प्रशांत किशोर का विभिन्न स्थानों पर पार्टी कार्यकर्ताओं और आम जनता द्वारा ढोल-नगाड़ों के साथ स्वागत किया जाएगा। जन सुराज के सूत्रधार के आगमन को लेकर पूरे जिले के कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है और रविवार को हजारों की संख्या में लोग उन्हें सुनने के लिए जनसभा में शामिल होंगे। बता दें कि 20 मई से सारण जिले के सिताब दियारा से शुरू की गई ‘बिहार बदलाव यात्रा’ का उद्देश्य बिहार की जनता को व्यवस्था परिवर्तन के लिए जागरूक करना और आगामी विधानसभा चुनाव में जन सुराज के तौर पर एक मजबूत विकल्प जनता के समक्ष रखना। इस यात्रा के तहत प्रशांत किशोर अगले 120 दिन में बिहार के सभी 243 विधानसभा सीटों का दौरा करेंगे और जनता से सीधा संवाद स्थापित करेंगे। बिहार को बदहाली से निकाल कर देश के अग्रणी राज्यों की श्रेणी में शामिल करने के सपने को लेकर प्रशांत किशोर राज्यव्यापी यात्रा पर एक बार फिर से निकले हैं।

नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*

 

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close