खगड़िया: 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न… विकास योजनाओं की प्रगति व समस्याओं पर हुआ व्यापक विमर्श…

खगड़िया: 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न… विकास योजनाओं की प्रगति व समस्याओं पर हुआ व्यापक विमर्श…

खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/ आज समाहरणालय सभागार में बिहार सरकार के मंत्री महेश्वर हजारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिले के विभिन्न विभागों द्वारा संचालित विकासात्मक योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई एवं उनके प्रभावी कार्यान्वयन हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए। बैठक में अलौली विधायक रामवृक्ष सदा,  सदर  विधायक छत्रपति यादव, बेलदौर विधायक पन्ना लाल सिंह पटेल, परबत्ताविधायक डॉ. संजीव कुमार की गरिमामयी उपस्थिति रही। बैठक में जिलाधिकारी  नवीन कुमार, उप विकास आयुक्त  अभिषेक पालासिया, अपर समाहर्ता, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला सूचना एवं जन संपर्क पदाधिकारी, सामाजिक सुरक्षा कोषांग की सहायक निदेशक श्रीमती शशि प्रिया, कला एवं संस्कृति पदाधिकारी श्री घनश्याम कुमार सहित अन्य सभी वरीय जिला स्तरीय पदाधिकारी, समिति सदस्य एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे। बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, सिंचाई, कृषि, पेयजल, ग्रामीण विकास, महिला एवं बाल सशक्तिकरण, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा, उज्ज्वला योजना, पीएम किसान सम्मान निधि, नल-जल योजना एवं जल-जीवन-हरियाली अभियान जैसे प्रमुख बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई।

माननीय मंत्री श्री हजारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता और गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक समय पर पहुँचना चाहिए। साथ ही जनसुनवाई और शिकायत निवारण तंत्र को प्रभावी रूप से लागू करने पर बल दिया। जिलाधिकारी श्री नवीन कुमार ने बताया कि जिले में सभी योजनाओं की प्रगति की नियमित समीक्षा की जा रही है और जहां भी बाधाएं हैं, उन्हें दूर करने हेतु विभागीय समन्वय स्थापित किया जा रहा है। बैठक के अंत में मंत्री श्री हजारी ने सभी संबंधित अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से अपील की कि वे 20 सूत्री कार्यक्रम की प्राथमिकताओं को समयबद्ध रूप से पूरा करें ताकि जिले का सतत व समावेशी विकास सुनिश्चित हो सके।

नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*

 

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close