
1.20 करोड़ की लागत से सड़क व नाला निर्माण कार्य का जिप अध्यक्ष ने किया उद्घाटन…बेलदौर को बनाएंगे मॉडल विधानसभा क्षेत्र: कृष्णा कुमारी यादव
1.20 करोड़ की लागत से सड़क व नाला निर्माण कार्य का जिप अध्यक्ष ने किया उद्घाटन…बेलदौर को बनाएंगे मॉडल विधानसभा क्षेत्र: कृष्णा कुमारी यादव 
खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/ सोमवार को बेलदौर विधानसभा क्षेत्र के विकास को नई दिशा देते हुए जिला परिषद अध्यक्ष सह जिप अध्यक्ष संघ की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती कृष्णा कुमारी यादव ने जिला परिषद क्षेत्र संख्या 12 व 14 के अंतर्गत 1 करोड़ 20 लाख राशि की लागत से निर्मित सड़क एवं नाला निर्माण कार्य का विधिवत उद्घाटन कर जो जनता को समर्पित किया। इस उद्घाटन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उत्साहित स्थानीय ग्रामीणों ने भाग लिया और कृष्णा कुमारी यादव का जोरदार स्वागत करते हुए जय-जयकार किया। विशेष रूप से पौरा पंचायत के सहरौन बलैठा गांव को जोड़ने वाली सड़क तथा बलैठा गांव में करीब 40 लाख की लागत से बनी सड़क का उद्घाटन किया गया।
जनसभा को संबोधित करते हुए जिप अध्यक्ष ने कहा कि आप जनता मालिकों ने दो बार अपना प्रतिनिधि चुनकर हमें जो जिम्मेदारी दी है, उसके बल पर हम बेलदौर क्षेत्र में विकास की नई इबारत लिख रहे हैं। आजादी के इतने वर्षों बाद भी जो सड़क नहीं बनी थी, उसका निर्माण आज हुआ है, यह गर्व का क्षण है। उन्होंने पूर्व जनप्रतिनिधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि आज जिन योजनाओं का उद्घाटन हो रहा है, वे वर्षों से उपेक्षित थीं। न सांसद ने सुध ली, न विधायक ने। लेकिन हमने ठाना है कि बेलदौर को मॉडल विधानसभा क्षेत्र बनाएंगे। अगर जनता ने हमें इससे और बड़ा दायित्व सौंपा तो डिग्री कॉलेज, तकनीकी संस्थान, खेल मैदान, अस्पताल और स्टेडियम की सौगात इस क्षेत्र को देंगे।”जिप अध्यक्ष ने यह भी कहा कि लोगों को इलाज के लिए पटना या दिल्ली भटकना नहीं पड़ेगा।
रणवीर-कृष्णा की जोड़ी इस क्षेत्र के भाई-बहन बनकर हमेशा जनता के दुःख-सुख में साथ खड़ी रहेगी।”इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य रिमझिम देवी,जवाहर राय, चंदन कुमार साह, सत्यनारायण पासवान, मिथिलेश यादव, अमिष अमोल एवं गोपाल यादव सहित बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण व गणमान्य लोग उपस्थित थे।
नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*