बेलदौर विधानसभा क्षेत्र को बनाएंगे समृद्ध और विकसित : कृष्णा यादव, जिप अध्यक्ष

बेलदौर विधानसभा क्षेत्र को बनाएंगे समृद्ध और विकसित : कृष्णा यादव

खगड़िया/बेलदौर) कौशी एक्सप्रेस/ विधानसभा क्षेत्र को समृद्ध और विकसित बनाने के संकल्प के साथ जिला परिषद अध्यक्ष एवं जिप अध्यक्ष संघ की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती कृष्णा कुमारी यादव ने विगत बुधवार को बेलदौर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत चौथम प्रखंड के ठुठी मोहनपुर एवं सरसवा पंचायत में एक करोड़ रुपये की लागत से निर्मित विभिन्न योजनाओं का विधिवत उद्घाटन किया।इन योजनाओं में पक्की सड़क, नाला, समरसेबल मोटर पंप, पानी टंकी सहित सामुदायिक शौचालय एवं विधालय का चहारदीवारी शामिल हैं। उद्घाटन से पूर्व श्रीमती यादव ने पति पूर्व विधायक रणवीर यादव के साथ धमहरा स्थित मां कात्यायनी शक्ति पीठ में वैदिक रीति पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया और क्षेत्रवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। पंचायत के सीमा क्षेत्र पहुंचने पर जिप अध्यक्ष और पूर्व विधायक को मुखिया प्रीति कुमारी, जिला पार्षद प्रतिभा यादव, पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष मिथिलेश यादव तथा मुखिया प्रतिनिधि पप्पू सिंह के नेतृत्व में क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया। सैकड़ों बाइक सवार युवाओं ने “रणवीर–कृष्णा जिंदाबाद”, “बेलदौर का विधायक कैसा हो, कृष्णा यादव जैसा हो” जैसे नारों से वातावरण को उत्साहपूर्ण बना दिया। उद्घाटन उपरांत आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए जिप अध्यक्ष श्रीमती यादव ने कहा, कि हम जनता की सेवा के लिए सदैव तत्पर हैं। हमें कहीं ढूंढने की जरूरत नहीं पड़ेगी, जब भी प्यार से पुकारिए, हम वहीं मिलेंगे।” उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा क्षेत्र के विकास हेतु की गई मांगों को ध्यान में रखते हुए स्टेडियम, अस्पताल, डिग्री कॉलेज और महिला कॉलेज की स्थापना कराने का भरोसा दिलाया। साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे ही प्रयास से बुच्चा मिडिल स्कूल को उत्क्रमित उच्च विद्यालय में प्रोन्नत और मोहनपुर मध्य विद्यालय का चहारदीवारी व एक सार्वजनिक सुंदर आधुनिक पुस्तकालय भवन का निर्माण करवाया।अब स्थानीय छात्र -छात्राएं को शिक्षा अध्ययन में काफी सुविधाएं हो रही है। श्रीमती यादव ने यह भी घोषणा की कि आगामी तीन महीनों में जिला परिषद मद से बुच्चा पंचायत को और सुंदर और समृद्ध बनाया जाएगा। साथ ही जिला परिषद मद से ही धमहरा स्टेशन के सामने एक भव्य गेस्ट हाउस का निर्माण भी कराया जाएगा। वही रणवीर यादव अपने सम्बोधन में वोला कि मैं और मेरा परिवार खगड़िया से आठ बार विधायक और कई बार सांसद हुए पर कार्य पूरे जिला का किया वो भी जाति पार्टी- धर्म समुदाय पूछे बिना किया। हमलोग पद पर सिर्फ आमजन की सेवा करने के उदेश्य से रहना चाहते हैं। श्री यादव ने बेलदौर विधान सभा की जनता से रणवीर कृष्णा के हाथो को मजबूत करने की अपिल किया। उन्होंने कहा कि हम जन सेवा संकल्पित सेवक हैं। आगामी प्रस्तावित विधानसभा चुनाव में आशिर्वाद और समर्थन देकर जितायेंगे तो निश्चित रूप से सम्मान के साथ बेलदौर विधानसभा क्षेत्र का सम्मान के साथ सर्वांगीण विकास किया जाएगा। कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य सत्यनारायण पासवान, जयप्रकाश यादव, चंदन कुमार साह, जिप प्रतिनिधि गौरव यादव, शुभम सिंह, बलवीर चांद, वरुण यादव, सुरेश सदा, कपिलेश्वर यादव उर्फ प्रीतलाल यादव, अधिवक्ता अशोक यादव, जय जय राम यादव, सोचो यादव, अमरनाथ सिंह, कैलाश चौधरी, कपिलेश्वर पासवान, घनश्याम यादव, कमल किशोर सिंह और शंकर सिंह सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे। इस जनसभा में हजारों ग्रामीण देर रात तक मौसम खराब और वारिस के वाबजूद सभा स्थल पर डटी रही जिससे कार्यक्रम को ऐतिहासिक बना दिया।

नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*

 

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close