‘नेकी का आहार’ कार्यक्रम का सफल आयोजन…मानवता संरक्षण मंच की पहल को मिल रहा जनसमर्थन, अब हर सप्ताह दो दिन होगा आयोजन

‘नेकी का आहार’ कार्यक्रम का सफल आयोजन…मानवता संरक्षण मंच की पहल को मिल रहा जनसमर्थन, अब हर सप्ताह दो दिन होगा आयोजन

खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/ मानवता संरक्षण मंच, खगड़िया द्वारा संचालित *नेकी का आहार*’ कार्यक्रम शनिवार को सदर अस्पताल के मुख्य द्वार पर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस मानवीय सेवा कार्यक्रम के तहत जरूरतमंदों को सम्मानपूर्वक भोजन प्रदान किया गया। खगड़िया में इस पहल को लगातार जनसमर्थन मिल रहा है, जिसके चलते मंच ने इसे अब सप्ताह में दो दिन आयोजित करने का निर्णय लिया है। यह आयोजन प्रत्येक शनिवार को सदर अस्पताल परिसर में तथा प्रत्येक रविवार को खगड़िया रेलवे स्टेशन परिसर में नियमित रूप से होगा। कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत एस. बी. मेमोरियल स्कूल के शिक्षक सेंटू सिन्हा द्वारा अपनी पूज्य माता जी की पुण्य स्मृति में की गई। उन्होंने कहा कि यह प्रयास केवल भोजन वितरण का कार्य नहीं है, बल्कि समाज में संवेदना, सेवा और सहयोग की भावना को भी जागृत करता है। इस अवसर पर मंच के सक्रिय कार्यकर्ताओं में रंजीत कांत वर्मा, नीतीश आजाद, मनीष श्रीवास्तव, डॉ. अमित आनंद, संजय मंडलोई, प्रशांत भारती, सौरभ आनंद, विकास मेहता और सोनू कुमार* सहित अनेक स्वयंसेवकों ने सेवा कार्य में भाग लिया। तेताराबाद चांदपुर पंचायत* के  वर्तमान मुखिया* नंदकिशोर उर्फ मुन्ना प्रताप ने मौके पर पहुंचकर मंच की ओर से स्टेशन परिसर में संचालित ‘नेकी की दीवार’ की सराहना की। उन्होंने ‘नेकी का आहार’ को एक ऐतिहासिक और प्रेरणादायक पहल बताया।एस. बी. मेमोरियल स्कूल के निदेशक प्रभाकर झा प्रभात ने मानव सेवा को सर्वोच्च धर्म बताते हुए *शिक्षक सेंटू सिन्हा* को उनके योगदान के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही उन्होंने जिले के श्रद्धालु नागरिकों से इस पुण्य कार्य में बढ़-चढ़कर सहभागी बनने की अपील की।

भोजन वितरण में विद्यालय के अन्य शिक्षक — *अमन आनंद, अभिषेक आनंद, आशीष आर्यन, शंभू कुमार, तरुण कुमार, रणधीर कुमार रौशन, जयंत आनंद, सुधाकर झा, रामकृष्ण कुमार, रणधीर सिंह और ऋषभ सिन्हा* सक्रिय रूप से शामिल रहे। मानवता संरक्षण मंच की यह पहल समाज में सकारात्मक परिवर्तन की दिशा में एक प्रभावशाली कदम के रूप में देखा जा रहा है। मंच ने समस्त जिलावासियों से अनुरोध किया है कि वे इस सेवा अभियान से जुड़कर मानवता की सेवा में अपना योगदान दें और इसे जनआंदोलन का रूप दें।

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close