बच्चों के दंत स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण कदम: बचपन प्ले स्कूल में किड्स डेंटल कैंप का आयोजन…

बच्चों के दंत स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण कदम: बचपन प्ले स्कूल में किड्स डेंटल कैंप का आयोजन…

खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/ प्राप्त सूचनानुसार बचपन प्ले स्कूल, खगड़िया में किड्स डेंटल कैंप का आयोजन किया गया। सबसे पहले मौजूद चिकित्सकों का सम्मान करते हुए उन्हें चंदन लगाया गया। स्कूल की मैनेजिंग डायरेक्टर द्वारा पुष्प कुछ देकर स्वागत किया गया। स्कूल की टीचर द्वारा उन्हें चादर प्रदान कर अभिनंदन किया गया। इस कार्यक्रम में डॉक्टर अमित आनंद, डॉक्टर रूबी कुमारी और डॉक्टर कनिका रमन ने भाग लिया। फिर सबों ने मिलकर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की। इस कार्यक्रम में बच्चों के दांतों की जांच की गई और उन्हें स्वस्थ दांतों के महत्व के बारे में जानकारी दी गई।
बचपन प्ले स्कूल की मैनेजिंग डायरेक्टर मिसेज पुष्पा कुमारी ने बताया किड्स स्कूल बच्चों के स्वास्थ्य और शिक्षा के प्रति कृत संकल्प है। इस किड्स डेंटल कैंप के माध्यम से, हम बच्चों को दंत स्वास्थ्य के महत्व के बारे में शिक्षित करना चाहते हैं और उन्हें स्वस्थ दांतों के लिए आवश्यक जानकारी प्रदान करना चाहते हैं। डॉ अमित आनंद ने उपस्थित अभिभावकों को बच्चों के दांतों की जांच और आवश्यक उपचार के बारे में बताया उन्होंने बताया कि छोटे बच्चों को दंत स्वास्थ्य के महत्व और स्वस्थ दांतों के बारे में बताया जाए की दांत कैसे साफ करना है,कितने बार ब्रश करना है, कैसे ब्रश करना है।अगर इनको शायद कोई भी लाइन याद रहेगा तो इनके दांत के लिए बड़ा ही उपयोगी साबित होगा।बच्चों और माता-पिता को भी दंत स्वास्थ्य के बारे में जानकारी और शिक्षा दी गई। डॉक्टर कनिका रमन ने बचपन द्वारा आयोजित किड्स डेंटल कैंप की सराहना की और कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों के साथ-साथ बङो में भी जागरूकता आती है ।बच्चों को डॉक्टर से डरना नहीं चाहिए की डॉक्टर के पास जाने से वे सुई देंगे। इस तरह के कैंप से बच्चों का वह डर दूर होता है वह नजदीक से डॉक्टर को देख पाते हैं, समझ पाते हैं,उनसे बात करते हैं और निश्चित रूप से कुछ बातें तो उनको याद रहती ही होगी। डॉक्टर रुबी कुमारी ने कहा कि जिस तरह बच्चों को बचपन में पढ़ाई को एक्टिविटी के माध्यम से उन्हें हर एक बातों को समझाया जाता है उसी कड़ी को ध्यान में रखते हुए दांतों के महत्व को किड्स डेंटल कैंप लगाकर बच्चों बताया गया। बचपन प्ले स्कूल के किड्स डेंटल कैंप ने बच्चों के दंत स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। हमें उम्मीद है कि इस तरह के कार्यक्रम आगे भी जारी रहेंगे और बच्चों के लिए लाभकारी साबित होंगे। बचपन प्ले स्कूल के डायरेक्टर प्रद्युम्न कुमार ने कहा कि बचपन प्ले स्कूल वह संस्था है जिसका गुण अभिभावक गाते हैं यह संस्था अपने बच्चों के संपूर्ण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। जैसा कि सभी को पता है कि अभी बचपन प्ले स्कूल खगड़िया में समर कैंप चल रहा है इसमें बच्चों के लिये वाटर पुल का इंतजाम किया गया,उन्हें पेंटिंग सिखाया गया,उन्हें चिड़ियों के दाना पानी के लिए पेड़ों पर घरों में कैसे इंतजाम करना है वह सिखाया गया उन्हें आर्ट एंड क्राफ्ट सिखाया गया, फ्रूट स्टाल लगाया गया।गर्मी के दिनों में लू से कैसे बचाना है यह बताया गया कुल मिलाकर बचपन अपने कोशिश में कामयाब नजर आया और यह हमारा प्रयास हमारे बच्चों के लिए निरंतर जारी रहेगा ताकि वह नित्य नई-नई चीजों को सीखें और जीवन में नई ऊंचाइयां बुलंदियों को छुए। कार्यक्रम में गण्यमान्य अभिभावक उपस्थित थे उनकी उपस्थिति कार्यक्रम को और बल प्रदान कर रहा था विभाग को ने भी कार्यक्रम की सराहना की।

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close