
अच्छी पहल: डॉ कुमार गौरव ने अपने जन्मदिन के अवसर पर रक्तदान कर दिया महादान का संदेश….
अच्छी पहल: डॉ कुमार गौरव ने अपने जन्मदिन के अवसर पर रक्तदान कर दिया महादान का संदेश….
खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/ पीड़ित मानवता की सेवा का अनेक रूप हो सकता हैं। लेकिन जब बात रक्तदान की हो तो अन्न,वस्त्र,श्रम और आर्थिक दान उसके सामने तुच्छ हो जाते हैं। रक्तदान से सरोकार रखने वाले महादानी जाती,धर्म और संप्रदाय के साथ अमीर-गरीब का भेद नहीं जानते। क्योंकि समय पर किसका रक्त किसे चढ़ाया जा रहा हैं, यह कोई नहीं जानता। रक्त का कतरा-कतरा संजीवनी हैं। जब तक सांस तब तक आस को यह रेखांकित करता हैं। इसी को आज चरितार्थ करते हुए शहर समाजसेवी डॉ एच प्रसाद के होनहार पुत्र डॉ कुमार गौरव ने अपने जन्मदिन के अवसर पर रक्तदान कर महादान का संदेश दिया है ।
मालूम हो कि ह्यूमैनिटी ब्लड डोनर्स के तत्वाधान में खगड़िया सदर अस्पताल परिसर में ब्लड बैंक में जाकर रक्त दान किया । उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं कि कि नई पीढ़ी इस रक्तदान में आगे आए, लोगों की मदद करे और रिकॉर्ड बनाएं। लोगों की जिंदगी बचाकर मुझे जो खुशी मिलती हैं, उसे मैं बयां नहीं कर सकता।एकबार रक्तदान तीन लोगों की जिंदगियों को बचा सकता हैं।आपके द्वारा किया गया रक्तदान किसी की जिंदगी बचा सकता हैं।
इस मौके पर डॉ एच प्रसाद ने बताया कि रक्तदान के लिए धन या ताकत की जरूरत नहीं होती हैं। रक्तदान महादान होता है , धीरे-धीरे लोग इसका महत्व समझने लगे हैं, और रक्तदान के प्रति जागरूकता का माहौल भी देखने को मिल रहा है।
डॉ जैनेंद्र नाहर व नवीन गोयनका ने संयुक्त रूप से कहा कि बहुत सारे जिनको अभी रक्तदान करने से डर लगता है, तो हमारा कर्तव्य है कि उन्हें जागरूक करें। यह भावना जन-जन तक पहुँचानी चाहिए कि रक्तदान महादान है। इससे लाखों लोगों की जिंदगी बच सकती है। मंजीत सिंह मन्नू ने बताया कि रक्तदान को लेकर एक ह्यूमैनिटी बल्ड डोनर्स नाम से एक संस्था बनाया गया है, जिसमें किसी को भी रक्तदान की जरूरत होने पर सम्पर्क कर सकता है। उसे समूह के सदस्य या जान पहचान वाले किसी व्यक्ति को जिस ग्रुप का रक्त की जरूरत होता है, उस ग्रुप का सदस्य रक्तदान करने के लिए स्वयं आगे आते हैं। अभी तक हजारों लोगों को समूह के डोनर कार्ड के माध्यम से रक्त की मदद किया गया है। आगे भी समूह का यही उद्देश्य है कि अधिक से अधिक लोगों की जिदगी बचाया जाए। उन्होंने बताया कि हमारे द्वारा किया गया रक्तदान कई जिंदगियों को बचाता है। इस बात का अहसास हमें तब होता है, जब हमारा कोई अपना खून के लिए जिंदगी और मौत के बीच जूझता है। उस वक्त हम नींद से जागते हैं, और उसे बचाने के लिए खून के इंतजाम की जद्दोजहद करते हैं। अनायास दुर्घटना या बीमारी का शिकार हममें से कोई भी हो सकता है। आज हम सभी शिक्षित व सभ्य समाज के नागरिक है, जो केवल अपनी नहीं बल्कि दूसरों की भलाई के लिए भी सोचते हैं, तो क्यों नहीं हम रक्तदान के पुनीत कार्य में अपना सहयोग प्रदान करें और लोगों को जीवनदान दें।
वहीं रक्तदान के बाद केक काटकर जन्मदिन की खुशी मनाई।




