
MSR सैनिक स्कूल में पर्यावरण के प्रति बच्चों को जागरूक बनाने के उद्देश्य से मनाया गया पृथ्वी दिवस- सुमन कुमार, डायरेक्टर
MSR सैनिक स्कूल में पर्यावरण के प्रति बच्चों को जागरूक बनाने के उद्देश्य से मनाया गया पृथ्वी दिवस : सुमन कुमार, डायरेक्टर
खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/ पृथ्वी दिवस हर साल 22 अप्रैल को विश्व में पर्यावरण संरक्षण के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए मनाया जाता है। प्राप्त सूचनानुसार स्थानीय राजेंद्र नगर स्थित लब्ध प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान MSR सैनिक स्कूल में पर्यावरण के प्रति बच्चों को जागरूक बनाने के उद्देश्य से पृथ्वी दिवस मनाया गया।
स्कूल के युवा व विद्वान डायरेक्टर सुमन कुमार ने बताया कि इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण को लेकर स्कूल के बच्चों ने एक पोस्टर मेकिंग गतिविधि का भी आयोजन किया, जिसमें छात्र छात्राओं ने अपनी रचनात्मकता के माध्यम से जागरूकता का संदेश दिया। बच्चों ने अपने प्रस्तुति में धरती बचाओ, जीवन बचाओ नारे के साथ इस पृथ्वी को हरा भरा रखने का संकल्प लिया। विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा आकर्षक प्रस्तुति में बच्चों ने पेड़, सूर्य एवं बादल का रूप धारण कर सभी का मन मोह लिया।
स्कूल की स्टूडेंट परी ने विद्यार्थियों को पृथ्वी दिवस के महत्व से अवगत करवाया और बताया कि किस तरह से हम अपनी पृथ्वी को बचाने के लिए प्रयास कर सकते हैं। विद्यार्थियों ने विद्यालय परिसर को प्लास्टिक मुक्त करने के लिए अभियान भी चलाया और कैंपस को साफ-सुथरा बनाकर अपने विद्यालय को प्लास्टिक कचरा मुक्त किया। वहीं इस संस्थान के शिक्षक व शिक्षिकाओं सहित स्टाफ द्वारा सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग न करने, जल संरक्षण और अधिकाधिक संख्या में पौधारोपण करने की अपील की गई।
नोट- किसी भी प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं होगी-संपादक