
कोशी साइंस क्लासेज परिसर में संस्थान के डायरेक्टर ज्योतिष मिश्रा व राजीव कुमार चौहान ने अलौली के होनहार युवाओं को अग्निवीर सेवा में भर्ती होने पर अंग वस्त्र देकर किया सम्मानित…
कोशी साइंस क्लासेज परिसर में संस्थान के डायरेक्टर ज्योतिष मिश्रा व राजीव कुमार चौहान ने अलौली के होनहार युवाओं को अग्निवीर सेवा में भर्ती होने पर अंग वस्त्र देकर किया सम्मानित…
खगड़िया/कौशी एक्सप्रेस/ आज स्थानीय कोशी साइंस क्लासेज परिसर में संस्थान के डायरेक्टर ज्योतिष मिश्रा व राजीव कुमार चौहान ने अलौली के तीन होनहार युवाओं को अग्निवीर सेवा में भर्ती होने पर अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया है। वहीं इनलोगों के साथ कोच को भी सम्मानित किया गया। बताया जाता है कि अलौली के उपेंद्र यादव के पुत्र सौरभ कुमार , अखिलेश यादव के पुत्र नीतीश कुमार तथा राम विलास पंडित के पुत्र पिंकेश कुमार ने अपने गांव का नाम रोशन किया है। श्री ज्योतिष मिश्रा ने बताया कि वे तीनों उनके पैतृक गांव अलौली के निवासी हैं। उन्होंने बताया कि पढ़ाई के दौरान ही सभी युवा सेना में भर्ती की तैयारी में जुटे थे। जिसमें इनकी मेहनत से युवाओं को अग्निवीर सेवा में भर्ती में सफलता हासिल की है। मालूम हो कि कोशी साइंस क्लासेज के शिक्षकों ने सफल अभ्यर्थियों को माला पहनाकर सम्मानित किया। इतना ही नहीं मिठाई खिलाकर युवाओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर ज्योतिष मिश्रा व राजीव कुमार चौहान ने संयुक्त रूप से कहा कि जिंदगी वैसी नहीं है, जैसी दिखती है। हम अपनी मेहनत से जिंदगी को जरूरत के अनुकूल बनाना पड़ता है। स्कूल जीवन सबसे नाजुक समय होता है, क्योंकि यही से हमारी दिशा तय करती है।
आगे उन्होंने कहा कि अग्निवीर के चयनित युवा देश-सेवा को लक्ष्य बनाकर आगे आए हैं। उन्होंने अग्निवीर योजना की सराहना करते हुए कहा कि चयनित अभ्यर्थियों में 25 प्रतिशत को सेना में कार्य करने का अवसर मिलेगा। साथ बाकि जब अपना कार्यकाल पूरा करने के बाद श्रेष्ठ नागरिक बनकर लौटेंगे। समाज में उनका सम्मान होगा। जिनके पास कठिन परिश्रम एवं अनुशासित जीवनशैली की सीख रहेगी। उनके हाथों में हुनर भी रहेगा।
अंत में श्री ज्योतिष मिश्रा ने चयनित युवाओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि लक्ष्यों को केन्द्रित करके सहज और निश्चिंतता के साथ कार्य करेंगे और खगड़िया का नाम रोशन करेंगे।
नोट- किसी भी प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं होगी-संपादक