
खगड़िया: वार्ड 18 के स्थानीय लोगों की मांग को नगर सभापति अर्चना कुमारी ने लिया संज्ञान, वर्षो पुराने कुएं की हुई सफाई, बदलेगी सूरत …

खगड़िया: वार्ड 18 के स्थानीय लोगों की मांग को नगर सभापति अर्चना कुमारी ने लिया संज्ञान, वर्षो पुराने कुएं की हुई सफाई, बदलेगी सूरत …
खगड़िया / कौशी एक्सप्रेस / खगड़िया नप क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 18 के श्री माई जी ठाकुरबाड़ी में कुएं के जीर्णोद्धार का कार्य प्रारंभ हुआ है, कुएं से मलबा निकालने का कार्य रविवार को नगर परिषद की ओर से शुरू किया गया। सभापति अर्चना कुमारी ने बताया कि माई जी ठाकुरबाड़ी के अधिकारियों और स्थानीय लोगों के द्वारा परिषद से सहयोग के लिए निवेदन किया गया था। इस पर परिषद् ने सफाई करने, सुरक्षा, रंगरोगन एवं मरम्मत का कार्य अपने हाथ लिया। मौके पर नगर सभापति प्रतिनिधि ज्योतिष मिश्रा ने परिसर का भ्रमण कर सफाई कार्य का जायजा लिया।

उन्होंने कहा बहुत जल्द श्री माई जी ठाकुरबाड़ी भव्य और सुंदर दिखेगा, साथ ही संबंधित संवेदक को सभी लंबित कार्य (चारदीवारी, पेविंग ब्लॉक और मुख्य द्वार) को जल्द से जल्द पूरा करने को कहा। इस अवसर पर रवि सिंह राजपूत, आर्किटेक्ट शुभम् कुमार, शार्दुल गुप्ता, आशीष कुमार, अभिषेक कुमार, अमित गुप्ता, सुमित कुमार गोपाल फोगला, पारस कुमार आदि मौजूद रहे।
नोट- किसी भी प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं होगी-संपादक




