
खगड़िया: वार्ड 25 में पीसीसी सड़क का उद्घाटन समारोह: खगड़िया नगर परिषद् की पहली प्राथमिकता है कि वार्ड में अच्छी सड़क हो, साथ ही सभी वार्ड की सड़क मुख्य पथ से जुड़ा हो, जल्द ही नप की टीम यह काम पूरा करेगी : अर्चना कुमारी, नप सभापति
खगड़िया: वार्ड 25 में पीसीसी सड़क का उद्घाटन समारोह: खगड़िया नगर परिषद् की पहली प्राथमिकता है कि वार्ड में अच्छी सड़क हो, साथ ही सभी वार्ड की सड़क मुख्य पथ से जुड़ा हो, जल्द ही नप की टीम यह काम पूरा करेगी : अर्चना कुमारी, नप सभापति
खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/ खगड़िया नगर परिषद् क्षेत्र में लगातार पीसीसी सड़क, नाला निर्माण सहित अन्य कार्य कराया जा रहा है। नगर सभापति अर्चना कुमारी भी नप क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए समर्पित दिख रही हैं। मालूम हो कि चुनाव में किए गए वायदों को नगर सभापति अर्चना कुमारी सहित नप टीम पूरा कर रही है।
आज वार्ड 25 में निरंजन झा के घर से विकास पटेल, रणजीत शर्मा, संजीव कुमार, अजय साहनी के घर तक नप योजना मद से लगभग सोलह लाख रुपए से बने पीसीसी सड़क का उद्घाटन नगर सभापति अर्चना कुमारी व मुख्य अतिथि शिक्षक नेता मनीष सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काट कर उद्घाटन किया। नप सभापति ने स्थानीय लोगों से कहा कि सबका साथ सबका विकास के तहत क्षेत्र का चहुंमुखी विकास किया जा रहा है। इस सड़क के बन जाने से बरसात के दिनों में लोगों को जल जमाव व कीचड़ से मुक्ति मिलेगी। श्रीमती अर्चना कुमारी ने मीडिया को संबोधित करते हुए बताया कि खगड़िया नगर परिषद् की पहली प्राथमिकता है कि वार्ड में अच्छी सड़क हो साथ ही सभी वार्ड की सड़क मुख्य पथ से जुड़ा हो, जल्द ही नप की टीम यह काम पूरा करेगी।