30 मार्च 2025 को खगड़िया में देश के सबसे बड़े स्कूल Mount Litera Zee School के नए शाखा व आधुनिक शिक्षण प्रणाली से लैस से नवनिर्मित भवन का होगा भव्य लोकार्पण : संजय खंडेलिया, निदेशक 

30 मार्च 2025 को खगड़िया में देश के सबसे बड़े स्कूल Mount Litera Zee School के नए शाखा व आधुनिक शिक्षण प्रणाली से लैस से नवनिर्मित भवन का होगा भव्य लोकार्पण : संजय खंडेलिया, निदेशक

खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/ जीवन श्री आदित्य फाउंडेशन के अध्यक्ष सह माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल के निदेशक संजय खंडेलिया ने मीडिया को बड़े हर्ष के साथ बताया कि कल 30 मार्च 2025 को देश के सबसे बड़े स्कूल माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल के नए शाखा व अत्याधुनिक तकनीक से बना नवनिर्मित भवन का भव्य लोकार्पण होने जा रहा है। मालूम हो कि खगड़िया/अलौली रोड, (चातर) जीवन श्री चौक स्थित यह स्कूल का निर्माण किया गया है। श्री खंडेलिया ने बताया कि इस ऐतिहासिक लोकार्पण अवसर पर बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर के कुलपति माननीय डॉक्टर डीके सिंह, खगड़िया के लोकप्रिय सांसद राजेश वर्मा, विधान पार्षद अनामिका सिंह पटेल, डीएम अमित कुमार पांडे खगड़िया पुलिस कप्तान राकेश कुमार सहित जिले एवं प्रदेश के कई गणमान्य लोगों सहित शिक्षाविद शामिल होंगे। इतना ही नहीं जी लर्न लिमिटेड के एकेडमिक हेड भूषण कुमार, एस चटर्जी, विकास श्रीवास्तव सुमित मुखर्जी और विपिन शर्मा भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। लॉन्चिंग के अवसर पर शहर के लब्ध प्रतिष्ठित नागरिक प्रशासनिक अधिकारी, शिक्षाविद, और प्रबुद्धजन सहित बड़ी संख्या में बच्चे और उनके अभिभावक शामिल होंगे। निदेशक श्री खंडेलिया ने कहां की उद्घाटन समारोह के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाना है। लॉन्चिंग के उपरांत आगामी 9 अप्रैल 2025 से नर्सरी कक्षा से कक्षा 7 तक शैक्षणिक गतिविधि शुरू हो जाएगी।

श्री खंडेलिया ने खगड़िया में सर्वोत्तम गुणवत्ता वाली शिक्षा सुनिश्चित करने का वायदा किया है। माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल भारत में 130 प्लस स्कूलों और बिहार में 20 से अधिक स्कूलों के साथ एक प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान है। बताया गया है कि माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल जिले में शैक्षणिक वातावरण को बढ़ावा देने की दिशा में उनके द्वारा किया गया एक छोटा सा प्रयास है, लेकिन खगड़िया के विकास की दशा में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि अक्टूबर 2025 से माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल आवासीय सुविधा भी प्रदान करेगा। श्री खंडेलिया कहते हैं कि की बच्चों के व्यक्तित्व के विकास और खेल में उनकी रुचि के अनुकूल अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से उन्होंने रोहित शर्मा क्रिकेट अकादमी से भी अनुबंध किया है और बिहार में पहली बार खगड़िया में माउंट लिट्रा जी स्कूल के बच्चों को रोहित शर्मा क्रिकेट अकादमी के प्रशिक्षित ट्रेनर सभी आधुनिक सुविधाओं से लैश इंदौर पिच पर क्रिकेट का अभ्यास भी कराएंगे। स्कूल में छात्रों को विश्वस्तरीय सुविधाएं प्रदान की जाएगी.
जिनमें शामिल है –
माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल में एक विशाल और आधुनिक पुस्तकालय है जिसमें विभिन्न विषयों पर हजारों पुस्तक और पत्रिकाएं उपलब्ध होगी, अत्यधिक गणित और विज्ञान प्रयोगशालाएं होगी, जहां विद्यार्थी व्यावहारिक प्रयोग के माध्यम से सीखते हैं, एक आधुनिक कंप्यूटर प्रयोगशाला है जहां विद्यार्थी कंप्यूटर और इंटरनेट का उपयोग करके सीखते हैं। सभी कक्षाएं आधुनिक और सुसज्जित हैं, इसमें विद्यार्थियों को सीखने के लिए एक अनुकूल वातावरण प्रदान किया जाता है। एक विशाल खेल में मैदान है जहां विद्यार्थी विभिन्न खेलों खेलों जैसे की फुटबॉल, बास्केटबॉल और वॉलीबॉल का आनंद ले सकते हैं। एक इंडोर गेम क्षेत्र है जहां विद्यार्थी विभिन्न इंडोर खेलों जैसे की टेबल टेनिस, कैरम और शतरंज का आनंद ले सकते हैं, और और उन्होंने यह भी कहा कि हमारे स्कूल में एक आधुनिक स्विमिंग पूल है जहां विद्यार्थी तैराकी का आनंद ले सकते हैं। एक घुड़सवारी क्षेत्र है जहां विद्यार्थी घुड़सवारी का आनंद ले सकते हैं। कैफेटेरिया है जहां विद्यार्थियों को स्वस्थ और स्वच्छ भोजन उपलब्ध कराया जाता है। परिवहन सुविधा है जो विद्यार्थियों को उनके घरों से स्कूल और वापस ले जाने के लिए उपलब्ध है। इतना ही नहीं स्कूल पूरी तरह से एयर कंडीशनर और कैमरा सक्षम है जो विद्यार्थियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए और उन्होंने यह भी कहा कि उनके स्कूल में एक्टीवेटेड क्लास है जहां विद्यार्थी विभिन्न गतिविधियों जैसे कि संगीत और कला का आनंद ले सकते हैं। श्री खंडेलिया ने कौशी एक्सप्रेस को बताया कि खगड़िया क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए उत्कृष्ट संस्थानों की आवश्यकता लंबे समय से महसूस की जा रही थी। ऐसे में Mount Litera Zee स्कूल एक सार्थक पहल है।विद्यालय बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। खेलकूद हो या तकनीकी ज्ञान, माउंट लिट्रा जी स्कूल बच्चों को समयानुकूल हर सुविधा और वातावरण प्रदान करेगा, जिससे उनका भविष्य उज्ज्वल हो सके। उन्होंने कहा कि विद्यालय का नवनिर्मित सभागार खगड़िया क्षेत्र के लोगों को उनके आसपास उत्कृष्ट स्तरीय शिक्षा प्रदान करने की उनकी अटूट प्रतिबद्धता का प्रतीक है।

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close