
पुण्यतिथि पर याद किए गए संत कार्तिक साहेब, दी गई श्रद्धांजलि..
पुण्यतिथि पर याद किए गए संत कार्तिक साहेब, दी गई श्रद्धांजलि..
खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/ सदर प्रखंड के नन्हकू मंडल टोला स्थित मेनका – कार्तिकेय सदन में जदयू जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री के परम पूज्य पिताजी और सामाजिक कुरीतियों के विरोधी संत कार्तिक साहेब की तृतीया पुण्यतिथि श्रद्धापूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने की। सभा की शुरुआत में गणमान्य व्यक्तियों और साधु-संतों ने संत कार्तिक साहेब के तेल चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
जदयू जिला अध्यक्ष बबलू मंडल ने अपने संबोधन में कहा, “संत कार्तिक साहेब का जीवन समाज को सुधारने और सामाजिक कुरीतियों से लड़ने का एक आदर्श प्रस्तुत करता है। बाल विवाह, दहेज प्रथा, नशा, हिंसा और मृत्यु भोज जैसी कुरीतियों के खिलाफ उनका संदेश आज भी प्रासंगिक है।” उन्होंने आचार्य राकेश पासवान शास्त्री द्वारा अपने पिता की सेवा में दिखाए गए आदर्श पितृ भक्ति को समाज के लिए प्रेरणास्रोत बताया। आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने अपने संबोधन में उपस्थित अतिथियों के प्रति आभार जताते हुए कहा, “मेरे पूज्य पिता ने समाज के उत्थान और जनहित के लिए हमेशा कार्य किए। उनके ब्रह्मलीन होने के पश्चात, सामाजिक सहमति से मृत्यु भोज बहिष्कार का जो कदम उठाया गया, वह समाज के लिए एक उदाहरण है। इसे और व्यापक रूप से अपनाने की आवश्यकता है।” उन्होंने बिहार में मृत्यु भोज बंदी के लिए राजस्थान की तर्ज पर कानून बनाने की वकालत की। इस अवसर पर जदयू नेता डॉ. विद्यानंद दास, जदयू श्रम एवं तकनीकी प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव मनोज कुमार सिंह, किसान एवं सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष ललित चौधरी, प्राचार्य डॉ. अमित कुमार, प्रो. डॉ. विनय कुमार पासवान, रामाकांत पासवान, हीरालाल साहेब और बौधू साहेब सहित अन्य सम्मानित व्यक्तियों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम के समापन पर सभी उपस्थित लोगों ने संत कार्तिक साहेब के आदर्शों को अपनाने और सामाजिक कुरीतियों को समाप्त करने की दिशा में काम करने का संकल्प लिया।