
खगड़िया: 8,80,818 रुपए से निर्मित पीसीसी सड़क व नाला का उद्घाटन कर नगर सभापति अर्चना कुमारी ने जनता को किया समर्पित… सुंदर व स्वच्छ शहर बनाने को लेकर खगड़िया नगर परिषद का प्रयास जारी है : मनीष सिंह
खगड़िया: 8,80,818 रुपए से निर्मित पीसीसी सड़क व नाला का उद्घाटन कर नगर सभापति अर्चना कुमारी ने जनता को किया समर्पित… सुंदर व स्वच्छ शहर बनाने को लेकर खगड़िया नगर परिषद का प्रयास जारी है : मनीष सिंह
खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/ खगड़िया। नगर परिषद् क्षेत्र विकास योजनांतर्गत खगड़िया नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 14 में राजो साह से अशोक साह घर तक पीसीसी सड़क एवं नाला निर्माण कार्य का विधिवत उद्घाटन नगर सभापति अर्चना कुमारी ने किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मनीष कुमार सिंह, शिक्षक नेता भी मौजूद रहे। योजना की प्राक्कलित राशि 8,80,818/- रुपए है। नगर सभापति अर्चना ने मीडिया से कहा एक लंबे समय से लंबित मांग आज पूरी हुई। अब स्थानीय लोगों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। शहर में विकास का कार्य निरंतर जारी रहेगा, ताकि आम जनता की समस्याओं का समय समाधान हो सके। उक्त अवसर पर उपस्थित गणमान्य लोगों में स्थानीय वार्ड पार्षद पप्पू यादव , उपसभापति प्रतिनिधि मो शाहबुद्दीन, विनोद यादव , गुड्डू जी ,संजय यादव , अक्षय सुरी जी, विक्की जी, अमरेश पटेल जी, राजीव रंजन यादव जी, मोहम्मद फैजान सहित अन्य स्थानीय लोग मौजूद थे।