गोगरी जन विकास मंच की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर हुआ विचार विमर्श..समस्याओं के समाधान के लिए होगा संघर्ष : प्रियव्रत सिंह 

गोगरी जन विकास मंच की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर हुई विचार विमर्श..समस्याओं के समाधान के लिए होगा संघर्ष : प्रियव्रत सिंह 

खगड़िया/  कौशी एक्सप्रेस/ रविवार को गोगरी जन विकास मंच की बैठक वकालत खाना परिसर गोगरी में आहूत की गई। गोगरी विकास मंच के संरक्षक सह प्रवक्ता डॉ० प्रियवर्त सिंह की अध्यक्षता में एक आवश्यक बैठक हुई। इस बैठक में पांच संरक्षक सदस्य (1) संरक्षक सह प्रवक्ता डॉ० प्रियवर्त सिंह (2) राज किशोर यादव(3) मनोज कुमार मिश्रा (4) डॉ० ब्रह्मदेव सिंह (5) चंद्रशेखर रजक व 31 सदस्य कमेटी में से निम्नलिखित पदाधिकारी मनोनीत किए गए: (1) अध्यक्ष प्रो० नरेंद्र यादव, (2) सचिव श्री राम विलास निषाद, (3) उपाध्यक्ष दून बहादुर धरती धमक, (4) उपाध्यक्ष मो० रुस्तम अली, (5) संगठन मंत्री संजय कुमार उर्फ़ अनिल पोद्दार, (6) संयुक्त सचिव चंदन कश्यप (7) कोषाध्यक्ष नरेश कुमार यादव (8) कोषाध्यक्ष गुलाब चंद्र सिंह (9) मीडिया प्रभारी कृपा शंकर मिश्र (10) संगठन प्रभारी रविश अन्ना।
इस दौरान मंच के संयोजक सह प्रवक्ता डॉ० प्रियवर्त सिंह ने कहा की गोगरी अनुमंडल की स्थापना 16.05.1992 ई० में हुई थी। अभी भी गोगरी अनुमंडल की व्यवस्था जीर्ण शीर्ण अवस्था में है , एक समय था गोगरी को ऐतिहासिक दृष्टिकोण से देखा जाता था गोगरी के अंतर्गत जो निबंधन कार्यालय है.  कमिश्नरी के तौर पर जाना जाता था, बेगूसराय एवं सहरसा से लेकर नवगछिया तथा खगड़िया से लेकर अलौली तक का निबंध का कार्य गोगरी में ही हुआ करता था. वर्ष 1981 ई०  में खगड़िया जिला का निर्माण हुआ। जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अवहेलना का शिकार गोगरी को झेलना पड़ा। बिहार में हुए प्रथम विधानसभा चुनाव में गोगरी विधानसभा क्षेत्र था गोगरी जन विकास मंच की ओर से संघर्ष करने की जरूरत आन पड़ी है ।इसमें गोगरी विधानसभा क्षेत्र घोषित करने के लिए यह मंच एवं गोगरी अनुमंडल की जनता तैयार है। गोगरी अनुमंडल के अंतर्गत मुंगेर जिला से कट कर दो पंचायत हरिणमार एवं झौआ बहियार पंचायत की आबादी लगभग तीस हजार को जोड़ दिया जाए तथा नगर परिषद गोगरी की आबादी को जोड़ते हुए बौरना पंचायत झिकटियां पंचायत मदारपुर पंचायत कोयला पिपरपाती पंचायत की आबादी को जोड़ दिया जाए तो गोगरी विधानसभा क्षेत्र की आबादी पूर्ण हो जाएगी ।वक्त की मांग के अनुसार गोगरी अनुमंडल एवं मुंगेर की दो पंचायत की जनता जग चुकी है। माननीय एवं श्रीमान के निर्देश पर यदि प्रशासनिक दृष्टिकोण से समुचित व्यवस्था हो तो पुनः गोगरी विधानसभा क्षेत्र यथा स्थिति में आ जाएगी इस बैठक में उपस्थित सभी दल के सदस्य एवं समाजसेवी मो० गुदर सेठ,प्रभु नारायण यादव,मो० बेलाल हुसैन, अमित चौरसिया, सहित दर्जनों के संख्या में उपस्थित हुए।

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close