
उद्घाटन: खगड़िया नप क्षेत्र में विकास का यह कारवां अनवरत जारी रहेगा : अर्चना कुमारी, नप सभापति…नगर क्षेत्र के विकास के वायदों को लगातार पूरा किया जा रहा है : मनीष सिंह, शिक्षक नेता
उद्घाटन: खगड़िया नप क्षेत्र में विकास का यह कारवां अनवरत जारी रहेगा : अर्चना कुमारी, नप सभापति…
नगर क्षेत्र के विकास के वायदों को लगातार पूरा किया जा रहा है : मनीष सिंह, शिक्षक नेता
खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस / नगर परिषद् क्षेत्र में विकास का यह कारवां अनवरत जारी रहेगा। उक्त बातें नगर सभापति अर्चना कुमारी ने उद्घाटन के दौरान कही। मालूम हो कि नगर परिषद् क्षेत्र के वार्ड 21 में चंदन सिंह से गणेश ठाकुर, अजय साह के घर समीप आज रविवार को पीसीसी सड़क व आरसीसी नाला निर्माण कार्य का नगर सभापति अर्चना कुमारी, मुख्य अतिथि शिक्षक नेता मनीष कुमार सिंह, वार्ड पार्षद लूसी खातून , उपसभापति प्रतिनिधि मो0 शाहबुद्दीन ने संयुक्त रूप से फीता काट कर उद्घाटन किया। यह निर्माण कार्य नप योजना मद के तहत 23 लाख 73 हजार 600 रुपये की लागत से कराया गया।
नगर सभापति अर्चना कुमारी ने उपस्थित स्थानीय लोगों से कहा कि ने पीसीसी सड़क बनने से खासकर स्थानीय लोगों के साथ साथ स्कूल के बच्चों का आवागमन अब सुलभ होगा। उन्होंने कहा कि सड़क के अभाव में लोगों को बरसात के दिनों में कीचड़ के बीच आवागमन करना पड़ता था। स्थानीय व वार्ड पार्षद लूसी खातून सहित अन्य लोगों की मांग पर इस सड़क की स्वीकृति कराते हुए निर्माण कार्य कराया गया। शिक्षक नेता मनीष सिंह ने कहा कि नगर क्षेत्र के विकास के वादो को लगातार पूरा किया जा रहा है। सुंदर व स्वच्छ शहर बनाने को लेकर भी उन लोगों का प्रयास जारी है। लोगों से लगातार स्वच्छता के प्रति जागरूक होने की भी अपील की जा रही है। इस अवसर पर मुन्ना जी, गुड्डू , मोहम्मद गुलाऊ , मोहम्मद सानू , मोहम्मद सुभान, गणेश , मोहम्मद जानू, झक्षु जी ,शुभम जी आदि मौजूद थे।