
लोकप्रिय युवा समाजसेवी नवीन गोयनका बने मारवाड़ी युवा मंच शाखा खगड़िया के अध्यक्ष… बधाई देने वालों का लगा तांता …
लोकप्रिय युवा समाजसेवी नवीन गोयनका बने मारवाड़ी युवा मंच शाखा खगड़िया के अध्यक्ष… बधाई देने वालों का लगा तांता … खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस / प्राप्त सूचनानुसार गत रविवार को (16.3.2025) को मारवाड़ी युवा मंच शाखा खगड़िया की एक बैठक शाखा अध्यक्ष संदीप केडिया की अध्यक्षता में श्री अग्रसेन भवन में संपन्न हुई। बताया जाता है कि बैठक में सत्र 2025- 2026 के लिए मारवाड़ी युवा मंच शाखा खगड़िया के नवनिर्वाचित शाखा पदाधिकारीयों का चयन चुनाव पदाधिकारी अरुण दहलान और प्रशांत खंडेलिया के देखरेख में सम्पन्न हुआ। मालूम हो कि सर्वसम्मति से जिले के लोकप्रिय समाजसेवी नवीन गोयनका को अध्यक्ष पद का दायित्व सौंपा गया। वहीं सचिव कृष्णा बंका को और कोषाध्यक्ष अनुराग सुल्तानिया को चयनित किया गया।
इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष नवीन गोयनका ने सभा में कहा कि जो दायित्व उन्हें दिया गया है उसका वे उचित निर्वहन करेंगे और आने वाले समय में मंच के कार्यों को आगे बढ़ाते हुए मंच को एक नई ऊंचाई प्रदान करने का संकल्प लिया । श्री गोयनका ने कहा मंच लगातार समाज में जरूरतमंदों के बीच काम करती आ रही हैं। अब नई गठित कमिटी आगे बढ़ाने का काम करेंगी। शाखा सचिव कृष्ण बंका और कोषाध्यक्ष अनुराग सुल्तानिया ने भी तन मन से मंच के कार्यों को आगे बढ़ाने में अपना अहम योगदान देने का विश्वास जताया है।