
अलौली: कालाबाजारी के लिए ले जाया जा रहा 90 बोरा राशन को सांसद प्रतिनिधि गजाधर यादव ने जब्त कर थाने को सौंपा …अनाज की कालाबाजारी बर्दाश्त नहीं होगी- डॉ पवन जायसवाल, सांसद प्रतिनिधि
अलौली: कालाबाजारी के लिए ले जाया जा रहा 90 बोरा राशन को सांसद प्रतिनिधि गजाधर यादव ने जब्त कर थाने को सौंपा ...
अनाज की कालाबाजारी बर्दाश्त नहीं होगी- डॉ पवन जायसवाल, सांसद प्रतिनिधि 
खगड़िया/कौशी एक्सप्रेस/ प्राप्त सूचनानुसार आज अलौली प्रखंड के मेघौना पंचायत के पीलराही गांव के स्थानीय ग्रामीणों द्वारा स्थानीय सांसद प्रतिनिधि गजाधर यादव को सूचना दिया कि लगभग 90 बोरा चावल पिकउप पर बेचने के लिए ले जाया जा रहा है । सांसद प्रतिनिधि गजाधर यादव ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त पिकअप को जब्त किया। बताया जाता है कि वाहन चालक गाड़ी छोड़ के भागने में सफल रहा। जिसके बाद सांसद प्रतिनिधि द्वारा स्थानीय थाना को तथा प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को इसकी सूचना दिया । संबंधित थाना द्वारा पिकउप को जब्त कर अलौली थाना लाया गया। वही इस मामले में लोकसभा के सांसद प्रतिनिधि डॉ पवन जायसवाल ने कहा कि अनाज की कालाबाजारी को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिले में अनाज की कालाबाजारी को किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। श्री जायसवाल ने कहा कि अलौली में सरकारी अनाज की कालाबाजारी लंबे समय से हो रही है। इसी को लेकर उन्होंने आपत्ति दर्ज कराई थी और पूर्व में भी एमओ के खिलाफ ऐसी शिकायत लगातार मिल रही थी जिसके विरुद्ध कार्रवाई के लिए माननीय मंत्री को भी पत्र लिखा था। वही श्री जायसवाल ने सवाल उठाते हुए कहा कि जब हमारे सांसद प्रतिनिधि द्वारा आज कालाबजारी के लिए ले जा रहे गाड़ी को जब पकड़ा गया है तो डीलर पर एमओ द्वारा एफआईआर क्यों करवाया जा रहा है। इस मामले में पहले तो अधिकारियों को बताना चाहिए कि आखिर अनाज की कालाबाजारी हो कैसे रही थी। किसके संरक्षण में ये कालाबजारी हो रही है। कुछ दिनों पूर्व इस बात का खुलासा किया गया था कि डीलरो से एमओ कमीशन में मिलने वाली राशि वसूल रहे हैं। दरअसल में यही मुख्य कारण है अनाज के कालाबाजारी का। जिसको दबाने में अधिकारी लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि आम आवाम के हक और निवाले पर गिद्ध दृष्टि रखने वाले प्रखंड से जिला स्तर के जो भी पदाधिकारी है वो सावधान हो जाएं क्योंकि अब बारी – बारी से सब की पोल खोली जाएगी। इस पूरे प्रकरण की उच्च स्तरीय जाँच होगी। आखिर कौन कौन से लोग शामिल है। सभी प्रखंडो में आमलोग का निबाला निगलने वाले भ्रष्ट अधिकारी हो या डीलर किसी को भी नही बख्सा जाएगा। जल्द ही इसके लिए खगड़िया के सभी प्रखंड में राशन के शिकायत से संबंधित हेल्प लाइन नंबर जारी किया जाएगा। वही इस प्रकरण तथा कालाबजारी के खिलाफ सांसद महोदय के द्वारा डीएम तथा बिभाग के अन्य वरीय अधिकारी को इसके लिए पत्र भी भेजा जा रहा है।