
बचपन प्ले स्कूल में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर डीएम ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का किया शुभारंभ…
बचपन प्ले स्कूल में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर डीएम ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का किया शुभारंभ…
खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/ बचपन प्ले स्कूल खगड़िया में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें जिलाधिकारी अमित कुमार पांडे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर बिहार हाटकेश फाउंडेशन के संरक्षक डॉक्टर प्रेम कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।
इस अवसर पर, अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया। सम्मानित महिलाओं में पिंकी शर्मा( हॉटकेश फाऊंडेशन बिहार की कोषाध्यक्ष) ट्रैफिक पुलिस स्टेशन खगड़िया की एस आई नीतू पटेल, नगर थाना की एस आई वीना कुमारी, नगर थाना महिला हेल्पलाइन की एस आई सीमा कुमारी, जीआरपी खगड़िया की कांस्टेबल आलिसा कुमारी, खेल और खिलाड़ी से कविता कुमारी, राजनीतिक क्षेत्र से, क्षेत्र संख्या 9 के जिला परिषद सदस्य प्रतिभा कुमारी और स्कूल की मैनेजिंग डायरेक्टर पुष्पा कुमारी शामिल हैं। इस अवसर पर जिलाधिकारी महोदय ने अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि वे अपने बच्चों को स्ट्रांग बनाएं और उन्हें गुड टच और बेड टच के बारे में जागरूक करें। उन्होंने यह भी कहा कि महिलाओं को अपने कार्य स्थल पर सुरक्षित होना चाहिए और अपने अधिकारों के प्रति सजग होना चाहिए। स्कूल के डायरेक्टर प्रद्युम्न कुमार ने कहा कि महिलाएं समाज की रीड है उन्हें और स्ट्रांग होना ही पड़ेगा।अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का उद्देश्य दुनिया भर में महिलाओं की उपलब्धियों का जश्न मनाना, महिलाओं के अधिकारों और लैंगिक समानता के बारे में जागरूकता बढ़ाना, और लैंगिक समानता प्राप्त करने की दिशा में ठोस प्रयासों में तेज़ी लाना है । बच्चों को भी एक कार्यशाला आयोजित कर महिला दिवस के बारे में बताया गया उपस्थित सारे बच्चों की माता को भी सर पर क्राउन का ताज बनाकर सम्मानित किया गया । कुल मिलाकर कार्यक्रम बेहद ही सफल और सकारात्मक संदेश देने वाला रहा आने वाले दिन में इस तरह के और भी कार्यक्रम करते रहना और अपने दायित्व को सही पूर्वक निर्वहन करने के संकल्प के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।