खगड़िया: 1154 स्थानीय निकाय से नियुक्त शिक्षकों को विशिष्ट शिक्षक के रूप में मिला औपबंधिक नियुक्ति पत्र… खिल उठे चेहरे…

खगड़िया: 1154 स्थानीय निकाय से नियुक्त शिक्षकों को विशिष्ट शिक्षक के रूप में मिला औपबंधिक नियुक्ति पत्र… खिल उठे चेहरे…

खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/  आज शनिवार को जिले में सक्षमता परीक्षा (द्वितीय) उत्तीर्ण एवं Counselling पूर्ण कर चुके 1154 स्थानीय निकाय से नियुक्त शिक्षकों को विशिष्ट शिक्षक के रूप में औपबंधिक नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। इसके लिए समाहरणालय सभागार में 100 चिन्हित शिक्षकों को सांसद राजेश वर्मा, डीएम अमित कुमार पाण्डेय,  जिप अध्यक्ष श्रीमति कृष्णा कुमारी यादव, जिला शिक्षा पदाधिकारी अमरेन्द्र कुमार गोंड, एवं  शिवम्, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रा०शि० एवं समग्र शिक्षा अभियान, खगड़िया  द्वारा औपबंधिक नियुक्ति पत्र, विद्यालय पदस्थापन पत्र एवं योगदान प्रपत्र वितरित किया गया। औपबंधिक नियुक्ति पत्र प्राप्त करनेवाले विशिष्ट शिक्षकों मे बिन्दु कुमारी, सोनी कुमारी, इन्दु शर्मा, गुजन सिन्हा, रूपा मेहता, गजाला प्रवीण, मो० अशरफ आलम, मो० मुख्तार आलम, आरती छवि, रश्मि रंजन इत्यादि शामिल हैं। विदित हो कि जिलास्तरीय कार्यक्रम को VC के माध्यम से पटना में आयोजित राज्य स्तरीय मुख्य कार्यक्रम से जोड़ा गया। इस कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री बिहार, श्री नीतीश कुमार, माननीय उप मुख्यमंत्री बिहार, श्री सम्राट चौधरी, माननीय शिक्षा मंत्री बिहार, श्री सुनील कुमार की गरिमामयी उपस्थिति रही।
जिले में जिलास्तरीय कार्यक्रम के समानांतर सभी सात प्रखंडों में चिन्हित स्थान पर आयोजित कार्यक्रमों में खगड़िया, गोगरी, मानसी, परबत्ता, बेलदौर, अलौली तथा चौथम में संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी व अन्य जनप्रतिनिधियो द्वारा कुल 1054 शिक्षकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र, विद्यालय पदस्थापन पत्र एवं योगदान प्रपत्र दिया गया। ज्ञातव्य हो कि इन विशिष्ट शिक्षकों को -01.03.2025 से दिनांक-07.03.2025 तक अपने मूल विद्यालय में योगदान करना है। कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु जिला प्रशासन के पदाधिकारियों एवं जिला शिक्षा कार्यालय के पदाधिकारी व कर्मचारियों को माननीय सांसद खगड़िया व माननीय अध्यक्ष, जिला परिषद्, खगड़िया ने साधुवाद ज्ञापित किया ।

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close