
DAV पब्लिक स्कूल में नगर थाना प्रभारी राकेश गुप्ता ने चलाया जागरूकता अभियान…विद्यार्थियों को जल जीवन हरियाली, स्वच्छता, शराबबंदी एवं नैतिक मूल्यों के संबंध में दी जानकारी..
DAV पब्लिक स्कूल में नगर थाना प्रभारी राकेश गुप्ता ने चलाया जागरूकता अभियान…विद्यार्थियों को जल जीवन हरियाली, स्वच्छता, शराबबंदी एवं नैतिक मूल्यों के संबंध में दी जानकारी..
खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस / नगर थाना के तत्वावधान में आयोजित बिहार पुलिस सप्ताह के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। मालूम हो कि इस अवसर पर नगर थाना प्रभारी राकेश कुमार ने स्थानीय बाईपास स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में जाकर विद्यार्थियों के साथ संवाद कर उन्हें जागरुक किया ।
उन्होंने स्कूल के छात्र छात्राओं को पुलिस सप्ताह के दौरान जल जीवन हरियाली, स्वच्छता, शराबबंदी एवं नैतिक मूल्यों के संबंध में जन जागरूकता अभियान चलाया । इसके साथ ही बच्चों को महिला हेल्प डेस्क, सेल्फ प्रोटेक्शन, गुड टच/बैड टच, साइबर स्टॉकिंग और नए आपराधिक कानूनों के बारे में जागरूक किया ।
इतना ही नहीं बच्चों के बीच एक छोटा सा क्विज प्रतियोगिता भी रखा गया जिसमें चयनित छात्रों को पुरस्कृत किया गया। डायल 112 की सेवाओं के बारे में भी जानकारी दी गई। नगर थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि इससे बच्चों में सुरक्षा के प्रति जागरूकता और आत्मनिर्भरता को प्रोत्साहन मिलेगा। इस दौरान नगर थाना के संबंधित पुलिस कर्मी सहित विद्यालय के रिम्मी सिन्हा , अविनाश कुमार, आशीष कुमार, आशा कुमारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे.