
खगड़िया टाउन हॉल में SC/ST मंत्री जनक राम ने की समीक्षा बैठक… विकास योजनाओं पर हुई विस्तृत चर्चा: संजय खंडेलिया
खगड़िया टाउन हॉल में SC/ST मंत्री जनक राम ने की समीक्षा बैठक… विकास योजनाओं पर हुई विस्तृत चर्चा: संजय खंडेलिया 
खगड़िया/कौशी एक्सप्रेस/ मंगलवार को टाउन हॉल में सभी विकास मित्रों एवं प्रखंड कल्याण पदाधिकारियों के साथ संवाद एवं समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता बिहार सरकार के SC/ST मंत्री जनक राम ने की। इस दौरान सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई एवं इन योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने के लिए संबंधित अधिकारियों एवं विकास मित्रों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। मंत्री महोदय ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे सरकार की योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करें, ताकि समाज के वंचित एवं पिछड़े वर्गों को इनका अधिकतम लाभ मिल सके।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की जनसभा में शामिल होने की अपील…बैठक के दौरान माननीय मंत्री जनक राम जी ने सभी विकास मित्रों, अधिकारियों एवं स्थानीय जनता से 24 फरवरी, 2025 को भागलपुर हवाई अड्डा मैदान में आयोजित प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी एवं मुख्यमंत्री आदरणीय श्री नीतीश कुमार जी की ऐतिहासिक जनसभा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह सभा बिहार के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर होगा, जहाँ प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री द्वारा राज्य के लिए कई अहम घोषणाएँ की जाएँगी। बैठक में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खंडेलिया जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी,विभिन्न प्रखंडों के कल्याण पदाधिकारी,विकास मित्र एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।