पुण्यतिथि: सीएम कर रहे हैं कर्पूरी ठाकुर के नक्शेकदम पर विकास : पूनम देवी यादव…जननायक कर्पूरी ठाकुर सादगी और ईमानदारी के प्रतिमूर्ति थे : अनुराधा कुमारी, जदयू नेत्री 

पुण्यतिथि: सीएम कर रहे हैं कर्पूरी ठाकुर के नक्शेकदम पर विकास : पूनम देवी यादव…

जननायक कर्पूरी ठाकुर सादगी और ईमानदारी के प्रतिमूर्ति थे : अनुराधा कुमारी, जदयू नेत्री

खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/ शहर के अंबेडकर पथ सह कचहरी रोड स्थित जदयू कार्यालय के कर्पूरी सभागार में बिहार के लोकप्रिय पूर्व मुख्यमंत्री, महान स्वतंत्रता सेनानी, शिक्षाविद, चिंतक, विचारक, भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की 37 वीं पुण्यतिथि जदयू जिलाध्यक्ष बबलू कुमार मंडल की अध्यक्षता में मनाई गई। कार्यक्रम का संचालन जदयू के जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री किया।

सर्वप्रथम उपस्थित जदयू के नेताओं के द्वारा उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई एवं जननायक कर्पूरी ठाकुर अमर रहे के गगनभेदी नारे लगाए गए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में जदयू जिलाध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने कहा कि भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर वास्तव में सामाजिक संग्राम के महान प्रणेता थे। समाज के दवे कुचले दलित पीड़ित शोषित पिछड़े वर्गों के कल्याण के लिए उन्होंने जो सपना संजोए थे, उनके सपने के मुताबिक आज बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार धरातल पर काम करके सामाजिक आर्थिक राजनीतिक रूप से कमजोर तबके के लोगों को समाज के मुख्य धारा में लाने का काम किये हैं । साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी पूरे प्रतिबद्धता के साथ उनके ही विचारधारा पर चलकर बिहार के चप्पे-चप्पे तक विकास की रोशनी पहुंचा रहे हैं। उनकी कीर्ति सदैव अनुकरणीय ही नहीं हम लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत है।सदर की पूर्व विधायक पूनम देवी यादव ने अपने ओजस्वी उद्बोधन में कहा कि जिस तरह से कर्पूरी ठाकुर जी अपने ओजपूर्ण कृति के बदौलत जन-जन के प्रिय नेता बने। ठीक उसी तरह आज हमारे नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उनके नक्शेकदम पर चलकर सामाजिक बदलाव में अद्भुत क्रांति लायी हैं।उन्होंने कहा कि हमारे नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी सहित पार्टी के तमाम सांसद विधायक व पार्टी के प्रमुख नेताओं के द्वारा जो वर्षों से आवाज उठाई गई, उसी के बदौलत उन्हें विगत वर्ष केंद्र सरकार द्वारा भारत रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया, जो वाजिव हक और ऐतिहासिक फैसला ही नहीं अपितु उनके पूण्य कृति सम्मान है। जदयू नेत्री अनुराधा कुमारी ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और शिक्षक के रूप में कर्पूरी ठाकुर का योगदान अविस्मरणीय है। उन्होंने दलित, शोषित और वंचित वर्ग के उत्थान के लिए जीवनभर संघर्ष किया। उनकी सादगी, स्पष्ट विचारधारा और अदम्य इच्छाशक्ति ने जनमानस को गहराई से प्रभावित किया। जिसके कारण उन्हें ‘जननायक’ की उपाधि मिली। जदयू के जिला उपाध्यक्ष दीपक कुमार सिन्हा, मनोज कुमार सिंह, विधानसभा प्रभारी पंकज कुमार पटेल एवं राजकुमार फोगला ने कहा कि जननायक कर्पूरी जी दिनहीन, शोषित पीड़ित के मसीहा थे। जदयू के जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, जदयू नेत्री अनुराधा कुमारी कुशवाहा, जिला उपाध्यक्ष उमेश सिंह पटेल तथा नीलम वर्मा ने कहा कि सही मायने में कर्पूरी ठाकुर जी समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्तियों के लिए बुलंद आवाज थे। उनके मानवीय मूल्यों के प्रति जो समता- समानता जैसे सुविचारित सिद्धांत रहा उस सिद्धांत को अपनाकर बिहार के यशस्वी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के द्वारा बिहार के हर तबके के लोगों को सम्मान देने के साथ-साथ समुचित विकास किया जा रहा है। आज हमलोग उन्हीं महामानव के नक्शेकदम पर चलने का संकल्प दोहराते हैं

जिला कोषाध्यक्ष संदीप केडिया, जिला महासचिव राजीव रंजन, फिरदोस अलम तथा अनुज कुमार शर्मा ने कहा कि कर्पूरी जी देश के पहले मुख्यमंत्री थे, जिन्होंने मैट्रिक तक मुफ्त शिक्षा देने के साथ-साथ उर्दू को दूसरी राजकीय भाषा का दर्जा दिए थे।

इस अवसर पर युवा जदयू के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष आर्किटेक्ट शाम्ब वीर यादव, जदयू जिला उपाध्यक्ष अनिल जायसवाल,,तकनीकी प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव मनोज कुमार सिंह, जदयू जिला महासचिव वीणा पासवान, मानसी प्रखंड अध्यक्ष राजनीतिक प्रसाद सिंह, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष चंदेश्वरी राम, किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष ललित चौधरी, जिला महासचिव संजय कुमार सिंह उर्फ पप्पू देव, जदयू नेता शनिचर सदा, संजय जयसवाल, सुनील कुमार बबलू, योगेंद्र सदा, दिलीप कुमार सिंह, मोहन कुमार सिंह, महंत पुलकित गोस्वामी, राजीव कुमार ठाकुर, नरेश कुमार, छात्र अध्यक्ष सिद्धांत सिंह छोटू, महासचिव पार्वती देवी, अंगद कुमार, कमल किशोर पटेल एवं जोहार आलम सहित दर्जनों की संख्या में पार्टी के नेतागण मौजूद रहे।

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close