
नगर थाना परिसर में स्वर्ण व्यवसायियों के साथ पुलिस ने की बैठक … थाना प्रभारी राकेश कुमार ने सुरक्षा को लेकर दिए टिप्स…
नगर थाना परिसर में स्वर्ण व्यवसायियों के साथ पुलिस ने की बैठक … थाना प्रभारी राकेश कुमार ने सुरक्षा को लेकर दिए टिप्स…
खगड़िया/कौशी एक्सप्रेस/ चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए रविवार को नगर थाना परिसर में स्वर्ण व्यवसायियों के साथ थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बैठक की. बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित स्वर्णकारों ने बताया कि जिले में चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं। चोर बेखौफ होकर चोरी कर रहे हैं।
नगर थाना प्रभारी राकेश कुमार ने उपस्थित लोगों को कहा कि पुलिस लोगों की सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर रही है और भविष्य में भी रहेगी. लेकिन, व्यवसायी भी पुलिस प्रशासन का सहयोग करें तथा दुकान की सुरक्षा के लिए कदम उठायें. थाना प्रभारी राकेश कुमार बताया कि स्वर्ण व्यवसाइयों को सुरक्षा के विभिन्न मापदंडों को पालन करने की सलाह दी गई। दुकानों के अंदर और बाहर उच्च कोटि के सीसीटीवी कैमरा लगाने, अपने अधिनस्थ कर्मचारियों की गतिविधियों पर पैनी नजर रखने, रूपयो या जेवरातों के बड़े लेन देन के व्यक्त पुलिस का सहयोग लेने तथा असामाजिक तत्वों की गतिविधियों की जानकारी पुलिस को देने को कहा गया।उन्होंने कहा कि विषम परिस्थिति में फौरन स्थानीय पुलिस से मदद लेने को कहा गया। उन्होंने कहा कि बैठक में स्वर्ण व्यवसाइयों द्वारा सुरक्षा को लेकर कई सुझाव पुलिस को दिया गया और कई समस्या भी पुलिस के समक्ष रखा। थाना अध्यक्ष ने कहा कि पुलिस द्वारा स्वर्ण व्यवसाइयों की सुरक्षा हेतु तत्पर रहने का भरोसा दिलाया। इतना ही नहीं एक वॉट्सअप ग्रुप बनाया गया। इन वाट्सअप ग्रुप में खुद थाना प्रभारी और और संबंधित अधिकारी भी जुड़े हुए हैं। इस दौरान उन्होंने व्यवसायियों से बैठक कर रात में पहरा देने की भी बात कही. मौके पर स्वर्ण व्यवसायी ललित मोहन, मधु पटवा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।