
पुण्य कर्म : यूथ फाउंडेशन के मुख्य संरक्षक संजय खंडेलिया की प्रेरणा से सदस्यों ने लावारिस शव का किया अंतिम संस्कार …
पुण्य कर्म : यूथ फाउंडेशन के मुख्य संरक्षक संजय खंडेलिया की प्रेरणा से सदस्यों ने लावारिस शव का किया अंतिम संस्कार … 
खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/ मानव सेवा सबसे बड़ा धर्म है, इसे आज चरितार्थ करते हुए जिले में शोषित पीड़ित मानवता की सेवा के कर्म में सदैव तत्पर रहने वाला यूथ फाउंडेशन खगड़िया की युवा टीम ने खड़ी की एक नई मिशाल और पेश की एक नई नज़ीर ।
जब यूथ फाउंडेशन के सदस्यों को ये ज्ञात हुआ कि सदर अस्पताल खगड़िया में एक लावारिश शव, जिसका कोई परिचित नही, पहचानकर्ता नही और कोई परिचय नही अतः शव का पोस्टमार्टम के उपरांत उनका शव दाह संस्कार का इन्तेजार कर रहा है तो सभी सदस्यों ने यूथ फाउंडेशन संरक्षक संजय खंडेलिया के निर्देश पर व्यक्ति की हुई आकस्मिक मृत्यु के बारे में सदर अस्पताल खगड़िया जाकर जानकारी ली, जो कि 72 घंटो का इन्तेजार मृतात्मा के परिवार जनों का किया जा रहा था। जिसके उपरान्त टीम के सदस्यों ने जिला प्रशासन से आग्रह किया । यूथ फाउंडेशन को शव सौंपा गया। तुरन्त ही यूथ फाउंडेशन के सदस्यों ने निर्णय लिया कि जिसका कोई उसके हम- हम ऐसा इस तरह से नही होने दे सकते अपने आंखों के सामने सभी नौजवान युवा सदस्यों ने निर्णय लिया कि सम्पूर्ण विधि-विधान से और हिन्दू धर्म के धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस शव की मृतात्मा की शांति के लिए इनका #दाह_संस्कार किया जाएगा। और पुनः उसी क्रम में यूथ फाउंडेशन खगड़िया के तमाम सदस्यों ने ये निर्णय लिया की हमलोग ऐसे कोई भी लावारिस-लावारिस कहना उचित नही होगा। लेकिन ये कह सकते है कि गुमनाम शव की दुर्गति नही होने देंगे। अतः इस शव के विधिवत दाह संस्कार का निर्णय लिया और इसी क्रम में दिनांक 10 फरवरी 2025 को मोक्ष धाम में जाकर सभी हिन्दू धर्म संस्कृति विधि विधान के साथ उस गुमनाम व्यक्ति का विधिवत दाह संस्कार किया। सबलोगों ने इसे पूरे विधिवत किया। बताया गया है कि प्रशासन के लोग भी वहां मौजूद रहे। और ये करके बहुत स्पष्ट है कि यूथ फाउंडेशन के लोगो ने कोई एहसान या कोई उपकार नही किया। यूथ फाउंडेशन के जो तमाम सदस्य है उनलोगों ने अपने आप मे एक हौशला अफ़जाई की और अपने आप मे एक संतुष्टि का भाव लेके की आज अपने जीवन मे पीड़ित मानवता की सेवा में कुछ किया है। इस भाव को लेके और मृतात्मा की शांति के लिए वे जहां से हो जिस जिले से हों जिस शहर से हों प्रार्थना किया। और ये संकल्प दोहराया कि जब भी ऐसी कोई ऐसी परिस्थिति आएगी तो यूथ फाउंडेशन पीड़ित मानवता की सेवा के लिए सदैव खड़ी रहेगी। इसी बीच यूथ फाउंडेशन के सक्रिय सह सचिव (मुखाग्नि दाता) अक्षय सूरी (वा० प्र०) , अध्य्क्ष सुनील साह, उपाध्यक्ष राकेश पासवान, सचिव पुरूषोत्तम कुमार, कोषाध्यक्ष हर्ष केडिया, मीडिया प्रभारी शान्तनु वर्मा (वर्मा जी), शुभम शहंशाह, अमित प्रकाश, संतोष कुमार, ऋषि यादव, इत्यादि मौजूद रहे।