
पटना: खगड़िया के दो पोखरों के जीर्णोद्घार के लिए 2. 88 करोड़ की योजना स्वीकृत : सम्राट चौधरी
पटना: खगड़िया के दो पोखरों के जीर्णोद्घार के लिए 2. 88 करोड़ की योजना स्वीकृत : सम्राट चौधरी
पटना/ कौशी एक्सप्रेस/ उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा ने कहा कि खगड़िया जिला के परबत्ता प्रखंड में दो पोखरों के संरक्षण एवं जीर्णोद्धार के लिए 2. 88 करोड़ की योजना स्वीकृत की गई है।
श्री चौधरी ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में राज्य योजना के तहत लघु सिंचाई प्रमंडल, खगड़िया के परबत्ता प्रखंड अन्तर्गत कोलवारा फील्ड पोखर (लुटना धार) के जीर्णोद्धार हेतु कुल 76.958 लाख रुपये और इसी प्रखंड के महद्दीपुर पोखर के जीर्णोद्धार हेतु 211.951 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार ने जल संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए जल जीवन हरियाली योजना के तहत हर जिले में पोखर व तालाबों का जीर्णोद्धार कार्य आरंभ किया है।
उपमुख्यमंत्री श्री चौधरी ने बताया कि जल जीवन हरियाली योजना के तहत दो स्तरों पर कार्य किया जा रहा है। पहला, मनरेगा योजना के अंतर्गत पांच एकड़ से कम भूखंड में फैले पोखर या तालाब का जीर्णोद्धार किया जाना है और दूसरा पांच एकड़ से अधिक बडे तालाब- पोखर का जीर्णोद्धार लघु सिचाई व जल संसाधन विभाग द्वारा किया जाना है।
नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक