
मीरा-नारायण स्मृति में : आगामी 29 जनवरी से जिला शतरंज प्रतियोगिता का होगा शुभारंभ…
मीरा-नारायण स्मृति में : आगामी 29 जनवरी से जिला शतरंज प्रतियोगिता का होगा शुभारंभ...
खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/ खगड़िया जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष रंजीत कांत वर्मा ने बताया कि संघ के सचिव विप्लव रंधीर के माता-पिता के पुण्य तिथि के अवसर पर आगामी 29 जनवरी से 31 जनवरी तक मीरा-नारायण 12 वी खगड़िया जिला शतरंज प्रतियोगिता गौशाला रोड स्थित मंडप विवाह भवन में आयोजित किया जा रहा है ।जिसकी जानकारी देते हुए संघ के सचिव विप्लव रणधीर ने बताया कि यह प्रतियोगिता तीन वर्गों में U -11,17 एवं सीनियर के बीच खेली जाएगी । इस प्रतियोगिता के शीर्ष 4 खिलाड़ियों को जिला शतरंज संघ राज्य प्रतियोगिता के लिए चयन कर जिला का प्रतिनिधित्व करने के लिए राज्य प्रतियोगिता में भेजेगी । संघ के उपाध्यक्ष प्रद्युम्न सिंह ने कहा कि इस प्रतियोगिता में तीनों वर्गों के विजेता सहित शीर्ष चार खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जाएगा। संघ के कोषाध्यक्ष चन्दन कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता का प्रवेश शुल्क सभी वर्गों के लिए मात्र दो सौ रुपए रखा गया है। संयुक्त सचिव गुलशन कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता की तैयारी की जा रही है और उम्मीद है कि इस प्रतियोगिता में सौ से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे। प्रतियोगिता के निर्णायक की भूमिका में राष्ट्रीय आर्बिटर अभिषेक मेहता मौजूद रहेंगे। संघ के सभी पदाधिकारी राजकुमार ,बबलूजी ,कुमार रंजन , निपेंद्र वर्मा ,राकेश रंजन एवं सभी सदस्य प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए तैयारी में जुटे हुए है।
- नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress
*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress