जयंती: जननायक कर्पूरी ठाकुर के सिद्धांतों पर चलकर ही प्रदेश का सर्वांगीण विकास होगा- मनोहर यादव

जयंती: जननायक कर्पूरी ठाकुर के सिद्धांतों पर चलकर ही प्रदेश का सर्वांगीण विकास होगा- मनोहर यादव

खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/ आज 24 जनवरी 2025 को राष्ट्रीय जनता दल जिला कार्यालय (कृष्णापुरी, बलुआही ) में राष्ट्रीय जनता दल के जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव की अध्यक्षता में भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर जी का 101वीं जयंती धूमधाम से मनाया गया । अपने संबोधन में जिलाध्यक्ष मनोहर यादव ने बताया कि जन सेवा की भावना के कारण कर्पूरी जी को लोग जननायक के नाम से पुकारते हैं। वे सदैव गरीबों के अधिकार के लिए लड़ते रहे, मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने पिछड़ों को 12% आरक्षण अति पिछड़ा को 8% आरक्षण दिए, 1977 में कपूरी ठाकुर ने बिहार के वरिष्ठतम नेता सत्येंद्र नारायण सिन्हा से नेता पद का चुनाव जीते, दो बार बिहार का मुख्यमंत्री बने। लोकनायक जयप्रकाश नारायण एवं समाजवादी चिंतक डॉ राम मनोहर लोहिया उनके राजनीतिक गुरु थे, राजद जिला अध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर हम लोगों के नेता आदरणीय पूर्व मुख्यमंत्री श्री लालू प्रसाद यादव जी के राजनीतिक गुरु थे । भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर जी के बताए हुए रास्ते पर चलते हुए लालू प्रसाद यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री रहते हुए हमेशा दबे कुचले ,शोषितों , पीड़ितों वंचितों और अकलियतों के अधिकार की बात करते हैं। कपूरी जी शिक्षा मंत्री रहते हुए हिंदी को मिशनरी स्कूलों में पढ़ना शुरू किया ,आर्थिक तौर पर गरीब बच्चों को स्कूल की फीस माफ किया गया ,देश के पहले मुख्यमंत्री थे जिन्होंने अपने राज्य में मैट्रिक तक की शिक्षा मुफ्त में देने की घोषणा किया ,किसानों के लिए गैर लाभकारी जमीन पर माल गुजरी टैक्स को बंद कराया समाज में जहां भी उस समय अंतरजातीय विवाह होता था वह मुख्यमंत्री रहते हुए उस शादी कार्यक्रम में बेझिझक पहुंच जाते थे इस प्रकार से जननायक कर्पूरी ठाकुर जी ने बिहार में शिक्षा के क्षेत्र में ,किसानों के लिए, सामाजिक न्याय के लिए अनवरत संघर्ष करते रहे विगत वर्ष उनके 100वीं जयंती के एक दिन पूर्व उनको भारत रत्न से सम्मानित किया गया वह देश के सबसे ईमानदार नेता में गिने जाते थे वहीं युवा राजद जिला अध्यक्ष उदय यादव ने कहा कि हम लोगों की पार्टी और हमारे नेता लालू प्रसाद यादव जी हमेशा कपूरी ठाकुर जी के बताएं रास्ते पर चलते आ रहे हैं ।वहीं संयुक्त रूप से शिक्षक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष डॉ संजय मांझी एवं विधि सेल के जिला अध्यक्ष दिनेश यादव ने कहा कि भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर जी बिहार के हर गरीब ,शोषित , पीड़ितों,वंचितों के जेहन में रहेंगे। उनके कार्य करने की शैली हमेशा समाजवादी चिंतक के रूप में रही ।वही इस जयंती समारोह में पार्टी के प्रदेश महासचिव नरेश सहनी, प्रदेश उपाध्यक्ष सुबोध यादव, शिक्षक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष डॉ0 संजय मांझी, जिला प्रवक्ता चन्द्रशेखर कुमार, अजीत सरकार, दिव्यांग प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष निभा भारती, कार्यकारणी सदस्य मीरा सिंह, विधि सेल जिलाध्यक्ष दिनेश यादव, नगर निकाय प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष विजय यादव, झुग्गी झोपड़ी जिलाध्यक्ष श्रवण शर्मा, जिला उपाध्यक्ष प्रमाद यादव, गोगरी प्रखंड अध्यक्ष राकेश यादव, चौथम प्रखंड अध्यक्ष मो0 ईकबाल, कार्यकारी प्रखंड अध्यक्ष अलौली बालेश्वर पासवान, अलौली प्रधान महासचिव विजय यादव,युवा राजद जिला प्रवक्ता रौशन राणा, जिला कोषाध्यक्ष आमिर खान,युवा जिला उपाध्यक्ष रीतेश ठाकुर,युवा राजद नेता शशि पासवान,अधिवक्ता मनोज कुमार, छात्र नेता रवि कुमार सहित अन्य राजद कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

  • नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक

*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress

*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close