
नई दिल्ली में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु के हाथों खगड़िया के युवा नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अनुराग हुए सम्मानित…
नई दिल्ली में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु के हाथों खगड़िया के युवा नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अनुराग हुए सम्मानित…
खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/ मंगलवार 23 दिसंबर 2024 को वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज एवं सफदरजंग अस्पताल दिल्ली में आयोजित छठे दीक्षांत समारोह में भारत की माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने भाग लिया । आयोजित दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे भारत सरकार के केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के राज्य मंत्री जाधव प्रतापराव गणपतराव, उर्वरक राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल सहित सफदरजंग अस्पताल के प्राचार्य डॉ. प्रो. गीतिका खन्ना, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. प्रो. संदीप वंसल की उपस्थिति में खगड़िया प्रखंड अंतर्गत तेतराबाद चंद्रपुरा गांव निवासी व धर्मशिला हॉस्पिटल, आई सेंटर के युवा नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अनुराग कुमार सहित अन्य छात्रों को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
बताया गया है कि डॉक्टर अनुराग मुंगेर सदर अस्पताल में पदस्थापित हैं। डॉ. अनुराग को राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किए जाने पर आईएमए अध्यक्ष डॉ. प्रेम शंकर, सचिव डॉ. शैलेंद्र कुमार, पूर्व सचिव डॉ. प्रेम कुमार, आईएमए के मीडिया प्रभारी डॉ. पवन कुमार, डॉ. वर्षा कुमारी, डॉ. प्रभात कुमार, डॉ. धनंजय कुमार, भासा के अध्यक्ष डॉ. नरेंद्र कुमार, डॉ. ऋतुराज, डॉ. विक्रम कुमार, आईडी के सचिव डॉ. कुमार देवव्रत, डॉ. जैनेंद्र नाहर, डॉ. अमित आनंद, डॉ आर के रमन, स्वस्तिम हॉस्पिटल के संस्थापक डॉ संजय, सहित अन्य गणमान्य लोगों ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
- नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress
*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress