सामाजिक कार्यकर्ता अमरीश कुमार ने सिविल सर्जन से की अपील … मरीजों की सुविधा को देखते हुए एसएल चंद्रशेखर मेडिकल कॉलेज सह शहीद प्रभु नारायण अस्पताल में रेफर करने की मांग..
सामाजिक कार्यकर्ता अमरीश कुमार ने सिविल सर्जन से की अपील … मरीजों की सुविधा को देखते हुए एसएल चंद्रशेखर मेडिकल कॉलेज सह शहीद प्रभु नारायण अस्पताल में रेफर करने की मांग..
खगड़िया / कोशी एक्सप्रेस/ हाजीपुर वार्ड 20 निवासी सामाजिक कार्यकर्ता अमरीश कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि उन्होंने मेल (इंटरनेट) के माध्यम से खगड़िया के सिविल सर्जन को लिखित आवेदन पत्र भेज कर जिले के मरीजों को श्यामलाल चंद्रशेखर मेडिकल कॉलेज सह शहीद प्रभु नारायण अस्पताल में रेफर करने हेतु जनहित में अनुरोध किया है। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों से निवेदन किया है कि खगड़िया के अस्पतालों से गंभीर रोगियों को भागलपुर के मायागंज मेडिकल कॉलेज रेफर किया जाता है। भागलपुर की दूरी अधिक होने से मरीजों की स्थिति रास्ते में गंभीर हो जाती है या कई बार मृत्यु भी हो जाती है। साथ ही, वहां अत्यधिक भीड़, बेड और आईसीयू की कमी के कारण रोगियों की सही देखभाल नहीं हो पाती है। अमरीश ने बताया कि खगड़िया सदर अस्पताल से मात्र दो किलोमीटर की दूरी पर स्थित श्यामलाल चंद्रशेखर मेडिकल कॉलेज में सभी आधुनिक चिकित्सा सुविधाएँ उपलब्ध हैं। इस मेडिकल कॉलेज के परिसर में स्थित शहीद प्रभु नारायण अस्पताल में अत्याधुनिक कैंसर जांच, 32-स्लाइस सीटी स्कैन (अमेरिकी कंपनी GE हेल्थकेयर द्वारा स्थापित) की सुविधा मौजूद है, जिससे पूरे शरीर का सीटी स्कैन कर समय रहते कैंसर का पता लगाया जा सकता है। इसके अतिरिक्त, इस अस्पताल में ब्लड बैंक की सुविधा भी है, और यहाँ आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए निशुल्क इलाज एंव ऑपरेशन की सुविधा उपलब्ध है। श्री अमरीश ने अनुरोध करते हुए कहा है कि कि मरीजों को दूर स्थित भागलपुर रेफर करने के बजाय अपने स्तर से अस्पताल की व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए, उन्हें नजदीकी श्यामलाल चंद्रशेखर मेडिकल कॉलेज सह शहीद प्रभु नारायण अस्पताल में रेफर करने की व्यवस्था की जाए। इससे मरीजों को शीघ्र और बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल सकेगी।
- नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress
*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress