खगड़िया: आगामी 13 दिसंबर को आयोजित बीपीएससी संयुक्त परीक्षा के लिए बने 24 परीक्षा केंद्र.

खगड़िया: आगामी 13 दिसंबर को आयोजित बीपीएससी संयुक्त परीक्षा के लिए बने 24 परीक्षा केंद्र…

खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ आज बुधवार को प्रभारी जिलाधिकारी, खगड़िया की अध्यक्षता में आगामी एकीकृत 70वीं बीपीएससी0 संयुक्त (प्रारंभिक) परीक्षा हेतु ज्वाइंट ब्रीफिंग का किया गया आयोजन। समाहरणालय सभागार में बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा एकीकृत 70वीं बी0पी0एस0सी0 संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन जिला में सफल तरीके से करने के लिए जिलाधिकारी, एवं पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) खगड़िया द्वारा संयुक्त बैठक की गई। विदित हो कि इस प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन खगड़िया जिला में दिनांक 13.12.2024 को निर्धारित है। जिला में परीक्षा केन्द्र की संख्या 24 है। इस परीक्षा के सफल संचालन हेतु दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति संबंधी संयुक्त आदेश निर्गत किया जा चुका है। आज दिनांक 11.12.2024 को जोनल दण्डाधिकारी, स्टैटिक दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं केंद्राधिक्षक को जिलाधिकारी एवं पुलिस उपाधीक्षक खगड़िया द्वारा इस परीक्षा का सफल संचालन हेतु आवश्यक दिशा.निदेश दिए गए।

परीक्षार्थी का प्रवेश के समय सघन फ्रिश्किंग जाँच करने केंद्राधीक्षक को परीक्षा केंद्र पर जेनेरेटर की सुविधा, बायोमैट्रिक, जैमर, बिजली व्यवस्था दुरूस्त रखने आदि का निदेश दिया गया। परीक्षा केन्द्र पर पूर्वाहन 9ः30 बजे से पूर्वाहन 11ः00 तक परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र में प्रवेश कर सकते हैं। पूर्वाहन 11ः00 के बाद परीक्षा केंद्र पर प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रॅानिक उपकरण परीक्षा हॉल में ले जाना पूर्णतः प्रतिबंधित है एवं परीक्षा कदाचार मुक्त कराने का निदेश दिया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा शहर में ट्रेफिक व्यवस्था को दुरूस्त रखने हेतु अनुमंडल पदाधिकारी खगड़िया एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी खगड़िया को स्थल भ्रमण करने के साथ ही ट्रेफिक प्लान व उसका अनुपालन सुनिश्चिति कराने का निदेश दिया गया।

इस बैठक मे जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, अनुमंडल लोक शिकायत पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारीगण एवं केन्द्राधीक्षक मौजूद थे।

  • नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक

*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress

*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close