
खगड़िया में नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर आयोजित हुए कई कार्यक्रम… नशा मुक्ति का लिया संकल्प..
खगड़िया में नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर आयोजित हुए कई कार्यक्रम… नशा मुक्ति का लिया संकल्प..
खगड़िया/ कोशी एक्सप्रेस/ आज 26 नवम्बर 2024 को नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रकार के नशीली पदार्थों के सेवन से व्यक्ति, परिवार एवं समाज पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों से आमजन को जागरूक करने हेतु जिला में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिनमें प्रातः सभी विद्यालयों द्वारा नशा मुक्ति से संबंधित प्रभात फेरी निकाला गया। जीविका दीदी द्वारा भी सम्पूर्ण जिला मे प्रभात फेरी एवं रंगोली द्वारा नशा मुक्ति का प्रचार-प्रसार किया गया एवं जिला के विभिन्न स्थानों पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नशे के दुष्प्रभाव का प्रचार-प्रसार किया गया।
नशा मुक्ति दिवस पर अधिवेशन भवन, पटना में किए गए कार्यक्रमों का सीधा प्रसारण समाहरणालय सभाकक्ष, खगड़िया में किया गया । डीएम खगड़िया अमित कुमार पाण्डेय, उप विकास आयुक्त अभिषेक पलासिया, अपर समाहर्त्ता, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, अधीक्षक मद्यनिषेध, भूमि सुधार उप समाहर्त्ता खगड़िया/गोगरी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग, जिला अवर निबंधक, जिला परियोजना प्रबंधक जीविका एवं अन्य पदाधिकारी के साथ आमजन, जीविका दीदी एवं आशा कार्यकर्त्ता उपस्थित हुए।
जिला मे नशा मुक्ति से संबंधित विभिन्न विद्यालयों में वाद-विवाद प्रतियोगिता, निबंध लेखन प्रतियोगिता एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रत्येक श्रेणी में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेता को पुरस्कृत किया गया।
- नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress
*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress