प्रेसवार्ता में खगड़िया राजद जिलाध्यक्ष मनोहर यादव ने एसडीपीओ की कार्यशैली पर सवाल उठाया… बोले – राष्ट्रीय जनता दल सड़क से सदन तक लड़ेगी पीड़ित जनता की लड़ाई…

प्रेसवार्ता में खगड़िया राजद जिलाध्यक्ष मनोहर यादव ने एसडीपीओ की कार्यशैली पर सवाल उठाया… बोले – राष्ट्रीय जनता दल सड़क से सदन तक लड़ेगी पीड़ित जनता की लड़ाई…

खगड़िया/ कोशी एक्सप्रेस/ आज 02 सितम्बर 2024 को कृष्णापुरी बलुआही स्थित जिला राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय में पूर्व एमएलसी प्रत्याशी सह राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव,जिला प्रधान महासचिव नंदलाल मंडल, प्रदेश सचिव पप्पू डोम, जिला प्रवक्ता अजित सरकार, जिला उपाध्यक्ष प्रमोद यादव,युवा जिलाध्यक्ष उदय यादव, जिला महासचिव चंदन सिंह, जिला सचिव लडडू रजक, महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष रंजू सहनी, दिव्यांग प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष निभा भारती,युवा राजद महासचिव शशि पासवान,खगड़िया प्रखंड अध्यक्ष सुनील चौरसिया,पूर्व वार्ड पार्षद जिला मीडिया प्रभारी रणवीर कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि खगड़िया के सदर एसडीपीओ भाजपा के कथित नेता के प्रभाव में पुलिस का काम करने, आम लोगों को आरंभिक न्याय देने के बजाय अपराधी बनाकर जेल भेजने की योजना पर काम कर रहे हैं, आम लोगों को ऐसे पुलिस अधिकारी से छुटकारा दिलाने को लेकर सरकार और एसपी महोदय से कार्रवाई को लेकर यह प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाया गया है । राजद जिलाध्यक्ष मनोहर यादव ने जोरदार शब्दों में सदर SDPO  मुकुल रंजन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि चौथम थाना अंतर्गत एक ऐसा मामला देखने को मिला है कि, दर्ज एफआईआर कांड संख्या 67/2024 में नामजद आरोपियों के साथ एक महिला पर भी 376 धारा दर्ज कर कांड सत्य करार देते हुए गिरफ्तारी का आदेश जारी कर दिया गया है। उन्होंने खगड़िया पुलिस कप्तान से इस पूरे प्रकरण में निष्पझता से जांच की मांग की है। एसपी साहब एसडीपीओ के ज्ञापन 1118 को पढ़िए । कानून के रखवाले को भी शर्म आ जाएगा ।मनोहर यादव ने कहा कि एसडीपीओ माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश की लगातार अवहेलना कर रहे हैं, 7 साल से कम सजा वाले केस में उन्हें 41 का लाभ देना है। मगर वह गिरफ्तारी आदेश देकर कानून की खरीद बिक्री कर रहे हैं। मानसी थाना केस 141/ 24 में एसडीपीओ का सुपरविजन पढ़िए केस डायरी भी पढ़िए कैसे के मोहम्मद गुलजार आलम, मोहम्मद समीर , रहमत उद्दीन द्वारा बयान अंकित किया गया कि मामला सरासर झूठा है, बावजूद बिना तकनीक साक्ष्य के इसलिए गरीबों को गिरफ्तारी का आदेश दे दिया गया है कि वह डीएसपी व रीडर के डिमांड को पूरा नहीं कर पाया अब अभियुक्त बनाए गए। लोग हमारे यहां न्याय की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि चौथम थाना केस 121/ 24 में एसडीपीओ का सुपरविजन पढ़िए । एक कोचिंग संचालक जो गरीब है उससे ना तो अपहर्ता का कोई संबंध बताया गया ना ही अपराजिता अपहृता ने कोर्ट में कोचिंग संचालक टुनटुन कुमार का नाम लिया कही सुनी बातों पर गिरफ्तारी आदेश दे दिया गया । एसपी साहब चुनाव के समय उन्हें जिला से बाहर भगाने के लिए सीसीए का प्रस्ताव एसडीपीओ के दबाव में दिया गया जिसमें 75% केस फर्जी दर्शाया गया । वह तो डीएम साहब ने बात सुनी और सीसीए पर सुनवाई ही नहीं की। राजद जिलाध्यक्ष मनोहर यादव ने बताया कि एसडीपीओ के दबाव में नगर थाना द्वारा उनपर और उनकी पत्नी पर फर्जी आरोप लगाकर कथित घटनाओं के चार महीना बाद केस दर्ज करवा दिया गया ऐसे कई उदाहरण है इनके पदस्थापना काल से अब तक किए गए सुपरविजन की जांच करवाइए अन्यथा राजद के साथी चुप नहीं बैठेंगे। आगे राजद नेता ने बताया कि पता चला कि 2018 में बालिका गृह कांड मुजफ्फरपुर में उनकी लापरवाही के कारण इन्हें हटाया गया था। पुलिस प्रशिक्षण अकादमी में भी इनके द्वारा भ्रष्टाचार की बात चर्चा में है ऐसे में खगड़िया की सुरक्षा कमान वैसे भाजपा के कथित नेताओं के हाथों दे दीजिए जिनके इशारे पर यह कानून की खरीद बिक्री करके खगड़िया पुलिस की साख को डूबोने पर तुले हुए हैं अथवा खुद इनके कार्यकलापों की जांच करके कार्रवाई की अनुशंसा सरकार से कीजिए । आम लोगों को कानून का डंडा दिखाकर परेशान करने के मामले को वे विधानसभा से लेकर सड़क तक उठाएंगे , जितना फर्जी केस राजद के साथियों पर इनको करना होगा इसकी चिंता नहीं है।

 

  • नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक

*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress

*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close