
खगड़िया पुलिस की कामयाबी: सिपाही भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों को झांसा देकर फर्जीवाड़ा तथा ठगी वाले मास्टरमाइंड सहित 7 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार…
खगड़िया पुलिस की कामयाबी: सिपाही भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों को झांसा देकर फर्जीवाड़ा तथा ठगी करने वाले मास्टरमाइंड सहित 7 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार…
खगड़िया/ कोशी एक्सप्रेस/ प्राप्त सूचनानुसार आज 7 अगस्त 2024 को परवत्ता थाना पुलिस द्वारा केंद्रीय चयन पर्षद, बिहार पटना द्वारा आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों को झांसा देकर फर्जीवाड़ा तथा ठगी करने में शामिल सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसपी चंदन कुशवाहा ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि परबत्ता थाना क्षेत्र में एक विवाह भवन में कुछ परीक्षार्थी रुके हुए हैं। इसके बाद एक टीम बनाकर छापेमारी करवाई गई. मौके से उन लोगों के पास से ओएमआर शीट और गलत आंसरशीट को पुलिस ने बरामद किया. पूछताछ के दौरान सात लोगों को गिरफ्तार किया गया।
मालूम हो कि गत रात्रि में परवत्ता थाना पुलिस को जानकारी मिली कि परवता बाजार स्थित चंद्र कमल विवाह भवन में सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर कुछ व्यक्ति इकट्ठा हुए हैं। वरीय पदाधिकारी को सूचित करते हुए सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु परवत्ता थाना पुलिस चंद्र कमल विवाह पहुंची तो पाया कि विवाह भवन के अंदर करीब 70 व्यक्ति केंद्रीय चयन परिषद बिहार पटना द्वारा आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थी हैं। मामले के संज्ञान में आने के पश्चात पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार कुशवाहा द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी गोगरी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। पूछताछ के क्रम में परीक्षार्थियों द्वारा बताया गया कि दिवाकर कुमार, पिता-मनोज मंडल, नया गांव, परवत्ता तथा अन्य साथियों द्वारा परीक्षार्थियों से संपर्क किया गया तथा बताया गया कि परीक्षा से एक दिन पूर्व प्रश्न पत्र एवं उत्तर पुस्तिका उपलब्ध कराया जाएगा तथा इसके एवज में 50000, 70000 रुपए की मांग की गई, । तलाशी के क्रम में फर्जी प्रश्न पत्र, उत्तर पुस्तिका, ओएमआर शीट, आधार कार्ड एवं मोबाइल बरामद करते हुए सात अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में पुलिस को कामयाबी मिली। बताया गया है कि कांड दर्ज कर अग्रिम विधि संवत कार्रवाई की जा रही है। सभी बिंदुओं पर अग्रतर अनुसंधान जारी है।
- नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress
*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress