युवा सांसद राजेश वर्मा ने संसद में उठाई महत्वपूर्ण मांग, खगड़िया लोकसभा क्षेत्र में स्थापित हो विश्वविद्यालय…
युवा सांसद राजेश वर्मा ने संसद में उठाई महत्वपूर्ण मांग, खगड़िया लोकसभा क्षेत्र में स्थापित हो विश्वविद्यालय…
खगड़िया/नई दिल्ली/ कोशी एक्सप्रेस/ आज 1 अगस्त 2024 को खगड़िया लोकसभा क्षेत्र से लोजपा (रा) के सांसद राजेश वर्मा ने लोकसभा में शिक्षा के अनुदानों पर हो रही चर्चा के दौरान लोजपा(रा) की ओर से अपना पक्ष रखा। अपने संबोधन में उन्होंने बिहार के ऐतिहासिक विश्वविद्यालयों, नालंदा और विक्रमशिला का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी-20 के दौरान नालंदा की विरासत को विश्व मंच पर सम्मान दिलाने के लिए आभार व्यक्त किया। इस दौरान उन्होंने खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के लिए अपनी मांगों को भी रखा। जिसमें प्रमुखता से उन्होंने एक यूनिवर्सिटी की स्थापना की मांग रखी। इसके साथ ही उन्होंने बिहार के यूनिवर्सिटी में लेट सेशन का भी मुद्दा जोरदार तरीके से उठाया। उन्होंने कहा कि इस एक कारण से बिहार के युवाओं के साथ बहुत बड़ा खिलवाड़ हो रहा है। जहां 3 साल का सेशन कंप्लीट होना है वह सेशन कंप्लीट होने में 5 साल का समय लग जाता है। जिसका खामियाजा युवाओं को भुगतना पड़ता है। इसके साथ ही उन्होंने खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के सभी हाई स्कूलों को मॉडल स्कूल बनाने की मांग रखी। उन्होंने कहा कि खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के लाखों युवाओं के भविष्य को संवारने की दिशा में एक जरूरी मांग है। वर्मा ने एक युवा सांसद के रूप में भारत की बढ़ती जनसंख्या के संदर्भ में शिक्षा की अहमियत पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि एक शिक्षित भारत ही 5 ट्रिलियन इकोनॉमी और ग्लोबल सुपर पावर बनने का सपना देख सकता है। उन्होंने भारतीयों द्वारा वैश्विक कंपनियों के नेतृत्व में योगदान की सराहना की और इसे भारतीय शिक्षा प्रणाली की देन बताया। राजेश वर्मा ने कहा कि हमारी सरकार शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर सुधार और विकास के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। हमें गर्व है कि हमारे देश के युवा विश्व भर में भारतीय ध्वज को ऊंचा उठा रहे हैं। उन्होंने इस वर्ष के बजट में शिक्षा, रोजगार और कौशल प्रशिक्षण के लिए आवंटित 1.48 लाख करोड़ रुपए का उल्लेख करते हुए बताया कि उच्चतर शिक्षा के लिए 10 लाख तक के ऋण हेतु वित्तीय सहायता की घोषणा की गई है, जिससे प्रतिवर्ष 1 लाख विद्यार्थियों को तीन प्रतिशत की छूट मिलेगी। केंद्रीय विश्वविद्यालयों के अनुदान में 4000 करोड़ रुपए की वृद्धि की गई है। वर्मा ने पांच नई रोजगार और स्किल से जुड़ी स्कीमों का उल्लेख किया, जिनमें फर्स्ट टाइम एंप्लॉयमेंट स्कीम, जॉब क्रिएशन इन मैन्युफैक्चरिंग, सपोर्ट टू एंपलॉयर, पार्टिसिपेशन ऑफ वूमेन इन वर्कफोर्स, और स्किलिंग शामिल हैं। उन्होंने आईआईटी, आईआईएम, आईटीआई, और विश्वविद्यालयों की संख्या में हुई वृद्धि का भी विवरण दिया। खगड़िया के सांसद ने अपने क्षेत्र के लिए यूनिवर्सिटी और तकनीकी शिक्षा कॉलेज तथा मॉडल शिक्षा मांग की, जिससे क्षेत्र के युवाओं को उच्च शिक्षा के अवसर मिल सकें। उन्होंने खगड़िया के हाई स्कूलों को मॉडल स्कूल में बदलने की भी मांग रखी।
- नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress
*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress